राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर के खाटू श्याम मंदिर में चोरी, चांदी के छत्र और धनुष-बाण सहित नकदी चुरा ले गए - SAWAI MADHOPUR CRIME

सवाई माधोपुर के अग्रसेन नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना. चांदी के आभूषण और दानपेटी से नकदी की साफ.

Sawai madhopur Crime
सवाई माधोपुर के खाटू श्याम मंदिर में चोरी (ETV Bharat Sawai Madhopur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 14, 2024, 11:11 AM IST

सवाई माधोपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर में पुलिस की गश्त होने के बावजूद चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोर आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे. ताजा मामला जिला मुख्यालय के आलनपुर स्थित अग्रसेन नगर का है, जहा बुधवार रात चोरों में खाटू श्याम मंदिर को निशाना बनाया. चोरों ने मंदिर से चांदी के दो छत्र, दो चेन, दो बांसुरी, चांदी के धनुष-बाण सहित दानपात्र से नकदी चुरा ले गए.

मंदिर के पुजारी के मुताबिक चोर मंदिर से करीब 5 से 7 लाख की चोरी कर ले गए. चोरों की यह करतूत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मंदिर में हुई चोरी की वारदात की जानकारी पुजारी को सुबह लगी. उसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों और कोतवाली थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर कोतवाल राजवीर सिंह पुलिस जाप्ते के साथ खाटू श्याम मंदिर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया और पुजारी व ट्रस्टियों से समूची जानकारी ली. पुलिस द्वारा एसएफएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने मौके से साक्ष्य जुटाए.

पढ़ें :मंदिर के दानपात्र से चोरों ने उड़ाई दान राशि, CCTV में कैद हुई वारदात - Theft In Temple

कोतवाली थाना अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह जानकारी मिली कि आलनपुर स्थित अग्रसेन नगर में बने खाटू श्याम मंदिर में चोरी की घटना हुई है. सूचना के बाद कोतवाली पुलिस जाप्ता मंदिर पहुंचा और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज निकाले हैं. फिलहाल, कोतवाली थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है.

वहीं, मंदिन ट्रस्ट सदस्य एवं व्यवस्थापक गणेश अग्रवाल ने बताया कि मंदिर में दो दिन से खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव के कार्यक्रम चल रहे थे, जिसके चलते थकान की वजह से पुजारी मंदिर बंद कर सो गए. गुरुवार सुबह जब उठे तो मंदिर के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था. चोर मंदिर से खाटू श्याम के चांदी का निशान, बालाजी के दो चांदी के छत्र, खाटू श्याम की दो चांदी की बांसुरी और धनुष-बाण चुरा ले गए. साथ ही चोरों ने मंदिर में रखे दो दानपात्र में से एक के ताले तोड़ दिए और दानपात्र में रखी करीब एक लाख रुपये की नकदी ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details