गुरुग्राम: गुरुग्राम में देश का पहला ऐसा सेंटर खुल गया है जिसमें 6 ब्लाइंड महिलाएं ब्रेस्ट एग्जामिनेशन तकनीक के मार्फत महिलाओं की जांच करेंगी. सवेरा प्रोग्राम के तहत इसकी शुरुआत गुरुग्राम में की गयी है. इसे अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है. इसकी सफलता के उपरांत अन्य जिलों में भी इसे लागू किया जाएगा.
सीएम ने की सबेरा प्रोग्राम की शुरुआत: ब्रेस्ट कैंसर की जांच जल्द और शुरुआती दौर में ही कर लेने के लिए सबेरा प्रोग्राम को लांच किया गया है. ब्रेस्ट कैंसर की जांच के लिए छह ब्लाइंड महिलाओं को लगाया गया है. सबेरा प्रोग्राम का उद्घाटन सीएम मनोहर लाल ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कैंसर रोग की पहचान देर से होती है. देशभर में स्तन कैंसर के कारण प्रति वर्ष लगभग 90 हजार महिलाओं की मौत हो जाती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बेशक सवेरा कार्यक्रम को नेत्रहीन बहनों की मदद से संचालित किया जा रहा है लेकिन इनमें कुछ अद्भुत गुण भी होते हैं, जिससे ये बहनें अपनी अत्याधिक विकसित स्पर्श इंद्रियों की मदद से स्तन कैंसर का परीक्षण करेगी. सीएम ने कहा कि ऐसे लोगों में नैसर्गिक स्पर्श संवेदनशीलता क्षमता होती है. इनकी अद्भुत क्षमता को मेडिकल जगत ने भी समझा है.