हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में सवेरा प्रोग्राम की शुरुआत, नेत्रहीन महिलाएं करेंगी ब्रेस्ट कैंसर की जांच - गुरुग्राम में सवेरा प्रोग्राम

Savera program: गुरुग्राम में महिलाओं में बढ़ रहे स्तन कैंसर की शीघ्र जांच और पता लगाने के लिए सवेरा नाम के कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. इस मौके पर मुख्यमत्री मनोहर लाल ने कहा कि यह अद्भुत कार्यक्रम देश में पहली बार शुरू हो रहा है और इस कार्यक्रम के तहत नेत्रहीन महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर की जांच करेंगी.

Savera program
Savera program

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 26, 2024, 5:26 PM IST

गुरुग्राम: गुरुग्राम में देश का पहला ऐसा सेंटर खुल गया है जिसमें 6 ब्लाइंड महिलाएं ब्रेस्ट एग्जामिनेशन तकनीक के मार्फत महिलाओं की जांच करेंगी. सवेरा प्रोग्राम के तहत इसकी शुरुआत गुरुग्राम में की गयी है. इसे अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है. इसकी सफलता के उपरांत अन्य जिलों में भी इसे लागू किया जाएगा.

सीएम ने की सबेरा प्रोग्राम की शुरुआत: ब्रेस्ट कैंसर की जांच जल्द और शुरुआती दौर में ही कर लेने के लिए सबेरा प्रोग्राम को लांच किया गया है. ब्रेस्ट कैंसर की जांच के लिए छह ब्लाइंड महिलाओं को लगाया गया है. सबेरा प्रोग्राम का उद्घाटन सीएम मनोहर लाल ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कैंसर रोग की पहचान देर से होती है. देशभर में स्तन कैंसर के कारण प्रति वर्ष लगभग 90 हजार महिलाओं की मौत हो जाती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बेशक सवेरा कार्यक्रम को नेत्रहीन बहनों की मदद से संचालित किया जा रहा है लेकिन इनमें कुछ अद्भुत गुण भी होते हैं, जिससे ये बहनें अपनी अत्याधिक विकसित स्पर्श इंद्रियों की मदद से स्तन कैंसर का परीक्षण करेगी. सीएम ने कहा कि ऐसे लोगों में नैसर्गिक स्पर्श संवेदनशीलता क्षमता होती है. इनकी अद्भुत क्षमता को मेडिकल जगत ने भी समझा है.

कैसे करेंगी जांच: गुरुग्राम के सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र यादव की मानें तो गुरुग्राम के पॉलीक्लिनिक, वजीराबाद और सिविल अस्पताल में फिलहाल यह सुविधा शुरू की जा रही है, जिसमें नेत्रहीन महिलाएं ब्रेस्ट में गांठ की जांच करेंगी. यदि जांच के बाद किसी महिला को ब्रेस्ट में कोई गांठ पाई जाती है तो उसके बाद मेमोग्राफी या अल्ट्रासाउंड किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस प्रोजेक्ट का नाम सवेरा प्रोजेक्ट रखा गया है. जर्मनी के बाद विश्व में भारत दूसरा ऐसा देश होगा जहां इस तरह के केंद्र का गुरुग्राम शहर में संचालित किया जायेगा.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में अब हर शख्स को मिलेगा आयुष्मान कार्ड, 5 लाख तक मिलेगा इलाज, ऐसे करें अप्लाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details