नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों सियासी पारा हाई है. नई दिल्ली के मंदिर मार्ग थाने में टीएमसी के पांच सांसद बैठे हैं. सांसदों का दावा है कि उन्हें हिरासत में रखा गया है, लेकिन पुलिस हिरासत से इनकार कर रही है. इस बीच दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज उन्हें समर्थन देने थाने पहुंचे. टीएमसी नेताओं को सोमवार को चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर पुलिस ने हिरासत में लिया था. टीएमसी नेताओं ने दावा किया है कि उनका धरना प्रदर्शन अभी भी जारी है. टीएमसी CBI, NIA, ED और आयकर विभाग के प्रमुखों को बदलने की मांग कर रही है.
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार सेंट्रल एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है. हमें टीएमसी के सांसदों से मिलने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि बंगाल और देश के अन्य भागों में रोज विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर ED, NIA, IT के छापे डाले जा रहे हैं. इससे साफ है कि केंद्र सरकार चाहती है कि विपक्षी पार्टियों को इस चुनाव में बिल्कुल चुप कर दिया जाए. भारद्वाज ने कहा कि देश में आम चुनावों की घोषणा हो चुकी हैं. आचार संहिता लगी है. सारी एजेंसियां और सारा सरकारी तंत्र चुनाव आयोग के अधीन आना चाहिए. बंगाल में सीबीआई के पुराने मामले खोले जा रहे हैं.