दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के अस्पतालों में दवाएं न पहुंचने के लिए षड्यंत्र कर रहे LG व स्वास्थ्य सचिव, सौरभ भारद्वाज ने लगाया गंभीर आरोप - AAP ON LG AND Health Secretary

दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलजी और स्वास्थ्य सचिव पर बहुत गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि दिल्ली के लोगों को दवाएं न मिले, इसके लिए उपराज्यपाल और स्वास्थ्य सचिव षडयंत्र रच रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बिना मंत्री के अप्रूवल के झूठा हलफनामा हाईकोर्ट में पेश किया गया है.

delhi news
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारदूाज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 6, 2024, 5:18 PM IST

Updated : Aug 6, 2024, 8:43 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि लोगों को दवाएं न मिले इसके लिए एलजी और स्वास्थ्य सचिव षड्यंत्र रच रहे हैं. इतना ही नहीं हाईकोर्ट में झूठा हलफनामा दायर कर कोर्ट को गुमराह कर रहे हैं. बिना मंत्री के अप्रूवल के झूठा हलफनामा हाईकोर्ट में पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर, स्पेशलिस्ट व पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी है. इसपर दिल्ली हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया था. इसके बाद डॉ. सरीन की एक समिति बनाई, जिसे जांच करने के लिए कहा गया. हाईकोर्ट के सरकार को दिए आदेश में कहा गया कि हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से क्या-क्या काम किया गया है. इसका डेटा दीजीए.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हलफनामा दिया गया. यह हलफनामा न तो मुझे दिखाया गया न ही अप्रूव कराया गया. जब कोई हलफनामा हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में जमा करना होता है तो उसका अप्रूवल विभाग के मंत्री से कराना होता है. क्योंकि अंततः जिम्मेदारी मंत्री की होगी, लेकिन इस मामले में चोरी छिपे हाईकोर्ट को हलफनामा दिया गया है. सर्विस डिपार्टमेंट की स्टैंडिंग काउंसिल के जरिए यह हलफनामा दिया गया है.

दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारदूाज (ETV Bharat)

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हलफनामे में कई जगह झूठ बोला गया है. दिल्ली सरकार का वकील इस झूठे हलफनामे को दायर करने के लिए तैयार नहीं होता. वह सबसे पहले पूछता कि मंत्री का अप्रूवल है या नहीं है. इसलिए इस हलफनामे को दायर करने के लिए उपराज्यपाल के अधीन आने वाली स्टैंडिंग काउंसिल के जरिए ये हलफनामा दायर किया गया. यह पूरा षड्यंत्र है. हाईकोर्ट द्वारा कहा गया था कि अस्पतालों में कम से कम दो माह की दवा होनी चाहिए. सेंट्रल प्रोक्योरमेंट एजेंसी द्वारा सुनिश्चित किया जाए कि दवाएं डिस्पेंसरी, मोहल्ला क्लीनिक और अस्पतालों के अंदर हो.

एलजी ने आरोपों का किया खंडनः मंत्री के आरोपों का एलजी ने खंडन किया है. उपराज्यपाल सचिवालय से जारी बयान में कहा गया है कि मंत्री का बयान झूठा है.

"दिल्ली सचिवालय में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाए हैं, वह मंत्री द्वारा दिया गया एक और भ्रामक और झूठा बयान है. इस बार मंत्री द्वारा कही गई बात न केवल दिल्ली के लोगों को बल्कि न्यायपालिका को भी गुमराह करने वाला है." -उपराज्यपाल सचिवालय

झूठा एफिडेबिट दिया गयाः सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हाईकोर्ट में दायर हलफनामें में लिखा गया है कि सीपीए का टेंडर हो चुका है. जब तक टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है तब तक सुनिश्चित कर लिया गया है कि अस्पतालों व मोहल्ला क्लिनिकों में दवाइयां उपलब्ध रहें. ये हलफनामा स्वास्थ्य सचिव ने अप्रूव किया हुआ है. दूसरी तरफ मैं लगातार एलजी, स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिख रहा हूं कि अस्पतालों व मोहल्ला क्लिनिकों के अंदर दवाओं की भारी कमी है. हलफनामे में झूठ बोला जा रहा है, जिससे अस्पतालों व मोहल्ला क्लीनिक में दवाओं की कमी रहे.

उन्होंने कहा कि एलजी के वकील और स्वास्थ्य सचिव अपने विभाग के मंत्री के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं. करीब 25 पेज के एफिडेबिट में कहीं भी नहीं लिखा कि कोई फैसला क्यों लंबित है? सिर्फ दो मामलों में ही लिखा है कि दो फाइल स्वास्थ्य मंत्री के यहां रुकी हैं. एक जन औषधि केंद्र का मामला है, जिसमें कहा गया है कि फाइल मंत्री के यहां लंबित है. जबकि, फाइल मेरे पास आज तक आई ही नहीं है. दूसरी फाइल एनआईसी से संबंधित है, जिसमें कहा गया है कि एनआईसी का हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम लेने की तैयारी है. इसमें मैंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक, डाक सर्विस, फरिश्ते इस्कीम के लिए मोड्यूल तैयार करें. हमारे पास कोई फाइल लंबित नहीं है.

उन्होंने कहा कि ला डिपार्टमेंट को यह नोटिस भेजकर मैं बताऊंगा कि झूठा एफिडेबिट दिया गया है. इस एफिडेबिट में तथ्य गलत हैं. हाईकोर्ट को गुमराह करने की कोशिश की गई है. जानबूझकर एफिडेबिट को मंत्री से अप्रूव नहीं कराया गया. स्वास्थ्य सचिव से इसे अप्रूव कराया गया है. चुनी हुई सरकार के वकील से हलफनामा दायर कराने की बजाय उपराज्यपाल के अधीन आने वाली स्टैंडिंग काउंसिल के वकील से हाईकोर्ट में हलफनामा दायर किया गया है. स्वास्थ्य सचिव और स्टैंडिंग काउंसिल पर सख्त कार्रवाई की ला डिपार्टमेंट से मांग कर रहा हूं.

ये भी पढ़ें:'फूट रहा व‍िज्ञापन, दुष्‍प्रचार पर 10 साल से चल रहा कुशासन', केजरीवाल सरकार पर LG का तंज

ये भी पढ़ें:दिल्ली के अस्पतालों में षड्यंत्र के तहत रिक्त पदों पर नहीं हो रही भर्ती, हेल्थ मिनिस्टर सौरभ भारद्वाज ने एलजी पर लगाया आरोप

Last Updated : Aug 6, 2024, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details