श्रीनगरः पौड़ी जिले के श्रीनगर क्षेत्र के दो होनहार छात्रों का चयन आईटीआई रुड़की और आईआईटी दिल्ली में हुआ है. दोनों ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परीक्षा में अच्छी रैंक लाने पर ये उपलब्धि हासिल की है. श्रीनगर के सामाजिक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने वाले नगर क्षेत्र के व्यापारी राजेंद्र बड़थ्वाल के बेटे सौरभ बड़थ्वाल का चयन आईआईटी दिल्ली के लिए हुआ है. आईआईटी दिल्ली में एमटेक के लिए चयन होने पर सौरभ को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. बेहद सामान्य परिवार से आने वाले सौरभ के पिता श्रीनगर में चाय की दुकान संचालित करते हैं.
राजेंद्र बड़थ्वाल चाय की दुकान का संचालन करने के साथ गौ सेवा संवर्धन समिति के सक्रिय सदस्य भी हैं. राजेंद्र बड़थ्वाल ने बताया कि उनके दो बेटे हैं. दोनों इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. सौरभ उनका छोटा बेटा है. उनका बड़ा बेटा पॉलिटेक्निक करने के बाद गढ़वाल विवि से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है. जबकि सौरभ ने जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी से इस साल कंप्यूटर साइंस विषय से बीटेक पूरा किया. वह कहते हैं कि सौरभ को पहले से ही कंप्यूटर के प्रति लगाव था. बिना कोचिंग के ही सौरभ ने GATE क्वालीफाई करने के बाद आईआईटी दिल्ली का सफर तय किया है.