दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सत्येंद्र जैन की आपराधिक मानहानि याचिका पर बांसुरी स्वराज ने कोर्ट में कहा-याचिका राजनीति से प्रेरित - SATYENDRA JAIN DEFAMATION PETITION

सत्येंद्र जैन की मानहानि याचिका पर कोर्ट ने बांसुरी स्वराज को नोटिस जारी किया था,उन्होंने कहा कि याचिका राजनीतिक लाभ के लिए दाखिल की गई.

सांसद बांसुरी स्वराज
बांसुरी स्वराज ने कोर्ट में कहा- मानहानि की याचिका राजनीति से प्रेरित है (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 13, 2025, 12:51 PM IST

नई दिल्ली:नई दिल्ली से बीजेपी की सांसद बांसुरी स्वराज ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की ओर से दायर आपराधिक मानहानि याचिका को राजनीति से प्रेरित बताया है. आज बांसुरी स्वराज की ओर से राऊज एवेन्यू कोर्ट में कुछ दस्तावेज दाखिल किए गए. एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट नेहा मित्तल ने मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी को करने का आदेश दिया.

सुनवाई के दौरान बांसुरी स्वराज की ओर से पेश वकील ने कहा कि सत्येंद्र जैन की ओर से लगाए गए आरोप दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 की वजह से लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में जैन न्यायिक हिरासत में भी रहे हैं. बता दें कि 4 जनवरी को कोर्ट ने बांसुरी स्वराज को दस्तावेज दाखिल करने के लिए समय दिया था.

बांसुरी स्वराज को कोर्ट का नोटिस

16 दिसंबर 2024 को कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की आपराधिक मानहानि याचिका पर संज्ञान लेते हुए बांसुरी स्वराज को नोटिस जारी किया था. सत्येंद्र जैन ने याचिका दायर कर कहा है कि बांसुरी स्वराज के बयान ने उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की है. सत्येंद्र जैन ने कहा है कि बांसुरी स्वराज ने कहा था कि उनके घर से तीन करोड़ रुपये बरामद किए गए थे. याचिका में कहा गया है कि बांसुरी स्वराज ने अपने बयान में कहा कि उनके घर से 1.8 किलोग्राम सोना और 133 सोने के सिक्के मिले थे.

छवि खराब करने वाले बयान का हवाला

याचिका में कहा गया है कि बांसुरी स्वराज ने 5 अक्टूबर 2023 को टीवी चैनल पर प्रसारित एक इंटरव्यू में उनकी छवि खराब करने वाले बयान दिए थे. इस बयान में बांसुरी स्वराज ने सत्येंद्र जैन को भ्रष्ट और फर्जी करार दिया था. ये बयान झूठे थे जिसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं था. सत्येंद्र जैन ने याचिका में कहा है कि बांसुरी स्वराज का ये बयान उन्हें बदनाम करने के लिए दिया गया था. इस बयान के जरिये बांसुरी स्वराज बेजा राजनीतिक लाभ लेना चाहती थीं. इस इंटरव्यू को लाखों लोगों ने देखा. इससे उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई.

बता दें कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने और मनी लाउंड्रिंग के मामले चल रहे हैं. सत्येंद्र जैन को इस मामले में 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया गया था. सत्येंद्र जैन को 18 अक्टूबर को जमानत मिली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details