उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई के सत्यपाल सिंह ने उत्तराखंड PCS परीक्षा में हासिल की सफलता - Uttarakhand PCS exam

हरदोई के सत्यपाल सिंह ने हाल ही में उत्तराखंड PSC परीक्षा में उत्तीर्ण होकर जिले को गर्वित किया है. इस सम्मानजनक पद पर नियुक्त होने से परिवार और नागरिकों में खुशी की लहर है.

Etv Bharat
सत्यपाल सिंह को मिली उत्तराखंड PCS परीक्षा में सफलता (photo credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 8:23 AM IST

हरदोई:सत्यपाल सिंह ने अपनी मेहनत और लगन से उत्तराखंड PCS परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम गौरवान्वित किया है. सत्यपाल सिंह हरदोई जिले के निकट नारायण भवन, विभूतिनगर के निवासी हैं. इस कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद आयोग द्वारा जिला सूचना अधिकारी के पद पर नियुक्ति प्राप्त की है. उनके इस सम्मानजनक पद पर नियुक्त होने से हरदोई जिले के नागरिकों में खुशी की लहर है. वे उनकी इस सफलता को एक प्रेरणा मान रहे हैं. सत्यपाल सिंह की सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है, जिन्होंने उन्हें इस यात्रा में निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन प्रदान किया. उनकी मेहनत और कड़ी मेहनत का परिणाम आज सबके सामने है.

इसे भी पढ़े-यूपी की नौकरशाही में बड़ा बदलाव; 31 युवा PCS अफसरों का ट्रांसफर, दूरदराज के जिलों में मिली पोस्टिंग, देखें LIST - Transfer of 31 PCS officers

सत्यपाल सिंह की मुख्य रुचियों में कविताएं लिखना, ट्रैकिंग करना और किताबें पढ़ना शामिल है. ये शौक उन्हें मानसिक शांति और सृजनात्मकता के क्षण प्रदान करते हैं. उन्होंने अपने अध्ययन के दौरान भी इन रुचियों को बनाए रखा, जिससे उनके मन और आत्मा को बल मिला. सत्यपाल सिंह की इस उपलब्धि ने उनके परिवार और मित्रों को गर्वित किया है. उनकी इस सफलता से प्रेरित होकर अन्य युवा भी अपनी मेहनत और लगन से उच्च शिखरों को छूने का संकल्प ले रहे हैं.

उनकी सफलता एक सबक है, कि कठिन परिश्रम, समर्पण और सही मार्गदर्शन से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है. इस सफलता के बाद, उन्होंने अपने भविष्य के लक्ष्यों के प्रति और भी अधिक उत्साह और प्रतिबद्धता दिखाई है. उनकी यात्रा ने यह सिद्ध कर दिया है कि सही दिशा में लगन और मेहनत करने से किसी भी सपने को साकार किया जा सकता है.

यह भी पढ़े-सुधीर कुमार बने कानपुर के नए नगर आयुक्त, 2 महिला अफसरों सहित 9 IAS के ट्रांसफर; कई PCS भी इधर से उधर - UP IAS officer transfer

ABOUT THE AUTHOR

...view details