सतपाल रायजादा (ETV Bharat) हमीरपुर: लोकसभा क्षेत्र में रेल पहुंचाने व उसका विस्तार करने पर कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने कहा कि अनुराग ठाकुर अभी तक राष्ट्रीय मुद्दों पर ही बात करते नजर आ रहे थे लेकिन अब वह क्षेत्रीय मुद्दों की बात कर रहे हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी ने अनुराग ठाकुर से पूछा कि साल 1990 में ऊना रेल लाइन बनी थी तो क्या वह उस समय राजनीति में थे. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा आज तक ऊना से तलवाड़ा तक रेल लाइन नहीं पहुंच पाई. कांग्रेस ने जो काम करवाए भाजपा उनको अपना नाम दे रही है.
ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
केन्द्र सरकार ने देश के युवाओं का भविष्य अग्ननीवर स्कीम को लाकर खराब किया है. हिमाचल के कर्मचारियों का एनपीएस का पैसा केन्द्र सरकार के पास पड़ा है. इन सभी मुद्दों पर अनुराग ठाकुर कभी बात नहीं करते.
राजयादा ने कहा कि अनुराग ठाकुर बिलासपुर में एम्स को लाने की बात करते हैं लेकिन पहले यह तय कर लें कि एम्स को अनुराग ठाकुर लाए या जेपी नड्डा लाए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज बीजेपी धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह कर वोट मांग रही है. भगवान राम के नाम पर बीजेपी राजपाठ लेना चाहती है लेकिन भाजपा राम के आदर्शों पर नहीं चलना चाहती.
सतपाल राजयादा ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में बड़े राष्ट्रीय नेताओं की रैलियां आयोजित की जाएंगी. ऊना में 27 मई को राहुल गांधी की रैली की जाएगी और इसके बाद 28 मई को प्रियंका गांधी विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में बड़ी रैलियां करेंगी.
ये भी पढ़ें:पीएम मोदी ने सेब पर बढ़ाई इम्पोर्ट ड्यूटी, हिमाचल के विकास में वीरभद्र का योगदान...मोदी का नहीं: खड़गे
ये भी पढ़ें:कंगना रनौत की मां ने भी कांग्रेस और विक्रमादित्य सिंह को खरी-खरी सुनाई है