मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैहर पुलिस ने पीछा किया तो फटे लक्जरी कार के पहिए, तलाशी ली तो चौंक पड़े - Narcotic Cough Syrup Smuggling - NARCOTIC COUGH SYRUP SMUGGLING

विंध्य में नशीली कफ सीरप की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है. मैहर जिले के अमरपाटन इलाके में एक लक्जरी कार से 3 लाख रुपये की अवैध नशीली कफ सीरफ जब्त की गई है.

Narcotic Cough Syrup Smuggling
लक्जरी कार में फिर मिली नशीली दवाओं की खेप (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 4:28 PM IST

मैहर।जिले की अमरपाटन थाना पुलिस ने नशीली कफ सिरप की खेप जब्त की है. तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों की लग्जरी कार से 14 कार्टून में रखी 1680 शीशियां नशीली कफ सिरप की बरामद की हैं. इन नशीली दवाओं की कीमत करीब सवा 3 लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस को शनिवार-रविवार की दरमियानी रात एक बजे मुखबिर से सूचना मिली कि कार नंबर एमपी 19 सीबी 4264 में सीधी जिले का रमेश जैसवाल भारी मात्रा में सिरप की खेप लेकर गुजरने वाला है.

नेशनल हाइवे पर पुलिस ने की घेराबंदी

सूचना के आधार पर पुलिस ने नेशनल हाईवे-30 पर दो जगहों पर घेराबंदी की. पुलिस ने बताया कि रात 2 बजे एक कार रीवा की दिशा में जाती हुई देखी गई. इसका पुलिस ने पीछा किया. आरोपियों को पुलिस की भनक लग गई, जिससे उन्होंने तेजी से भागने का प्रयास किया. इसी दौरान कठहा मोड़ पर उनकी कार के दोनों सामने के पहिए फट गए. कार को आरोपी हाईवे से उतार कर कठहा मोड़ की ओर ले गए. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो चालक भाग गया. हालांकि पुलिस ने रजनीश कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया, जो सीधी जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के भैंसरहा का निवासी है.

ये खबरें भी पढ़ें...

तस्कर ने मवेशियों की कोठरी में बनाया तहखाना, पुलिस ने चलाए हथौड़े तो रह गए दंग, जानिए- क्या है मामला

बच्चों के डायपर के कार्टून में प्रतिबंध कफ सीरप की तस्करी, पुलिस ने ऐसे पकड़ी बड़ी खेप

एक आरोपी कार से कूदकर फरार हो गया

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कार से कूदकर भागने वाला उसका साथी रमेश जैसवाल है, जो उसी के थाना क्षेत्र के खीरी का निवासी है. उसने बताया कि उचेहरा कस्बे से सतना के एक तस्कर ने खेप दी थी. खेप लेकर जैसवाल अपने गांव जा रहा था, वहां से सीधी शहर भेजी जानी थी. रमेश उर्फ भूरा जैसवाल के खिलाफ तस्करी के कई केस हैं. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही मैहर पुलिस ने हाइवे में नादन देहात थाना के पास कार सवार बदमाशों से नशीली कफ सिरप जब्त की थी. मैहर एसपी ने कहा कि पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details