सतना:आज के समय में लोग अपने बच्चों को हाई-फाई प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने की दौड़ में लगे हैं. इस रेस में अमीर तो अमीर गरीब तबके लोग भी शामिल हैं. कई तो इन स्कूलों में अपने बच्चे को प्रवेश दिलाने के लिए हर प्रकार का जतन भी करते हैं. ऐसे में अगर कोई एसडीएम अधिकारी अपने बच्चे का एडमिशन आंगनबाड़ी में करवा दे तो हैरानी ही होगी, लेकिन मैहर जिले के रामनगर अनुभाग में पदस्थ एसडीएम आरती सिंह ने अपने बेटे का दाखिला इटमाकला के आंगनबाड़ी में करवा कर एक मिसाल पेश की है.
2 वर्षीय बेटे का कराया दाखिला
दरअसल, यह आंगनवाड़ी केंद्र आरती सिंह के क्षेत्र में पड़ता है. इसलिए वे वहां निरीक्षण करने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने केंद्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ज्योत्सना जायसवाल और सहायिका सरला कुशवाहा से बातचीत की. इसके बाद उन्होंने अपने दो साल के बेटे जैथविक सिंह का नाम भी रजिस्टर में दर्ज करने को कहा. उनका यह फैसला सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. फिर उनके बेटे का नाम दर्ज कर लिया गया.