रेलवे स्टेशन में युवक की बेरहमी से हत्या, सिर पर पत्थर पटककर कुचला - Satna Railway station Murder Case - SATNA RAILWAY STATION MURDER CASE
सतना रेलवे स्टेशन परिसर में प्लेटफॉर्म नंबर एक के करीब एक युवक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. यहां युवक के सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या की गई, मामले की सूचना पर जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
रेलवे स्टेशन परिसर में युवक की बेरहमी से हत्या (Etv Bharat)
सतना.रेलवे स्टेशन परिसर से बुधवार देर रात एक सनसनी खेज मामला सामने आया, जहां एक युवक का शव खून से लथपथ हालत में मिला. शव देख यात्रियों ने जीआरपी पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही जीआरपी थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां का मंजर खौफनाक था.
शव के पास पड़ा था खून से सना पत्थर
जीआरपी पुलिस ने पाया कि युवक के चारों ओर भारी मात्रा में खून था और उसकी मौत हो चुकी थी. शव के करीब एक बड़ सा पत्थर पड़ा हुआ था जिसे पटककर उसकी हत्या की गई थी. जांच में मृतक की पहेचान सोनू शुक्ला उम्र 36 वर्ष के रूप में हुई.
जांच में यह भी पता चला कि मृतक सोनू वर्ष 2014 में ऑटो रिक्शा चालक की हत्या के मामले सजा काटने के बाद कुछ महीने पहले ही जेल से बाहर आया था. माना जा रहा है कि युवक की हत्या उसकी पुरानी रंजिश का ही नतीजा है, जिसके बाद पुलिस मृतक से रंजिश रखने वालों को खोजने में जुट गई है. प्रारंभिक जांच के साथ पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का मानना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद घटना से जुड़े अन्य पहलू भी सामने आ सकते हैं. जीआरपी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.