सतना। एमपी के सतना रेलवे स्टेशन पर नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. ऑटो चालक ने उसके आटो में बैठी बच्ची को सूनसान जगह पर ले जाकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया है. नाबालिग लड़की जैतवारा थाना क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है, मामले में एफआईआर जैतवारा थाने में नाबालिग ने दर्ज कराई है. घटना रेलवे स्टेशन से जुड़ी होने के कारण पुलिस ने जीआरपी को सौंप दिया. मामला संज्ञान में आते ही जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है.
नाबालिग के साथ दुष्कर्म
मामला सतना रेलवे स्टेशन का है. स्टेशन से नाबालिग लड़की ने अपने घर जाने के लिए एक ऑटो बुक किया. ऑटो चालक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को उसके घर ले जान के बजाय किसी दूसरी जगह ले गया. जहां उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. किसी तरीके से नाबालिग अपनी जान छुड़ाकर जैतवारा थाना पहुंची और पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई. जैतवारा पुलिस ने शून्य पर मामला दर्ज कर लिया. हालांकि मामला सतना रेलवे स्टेशन से जुड़ा था. इसलिए जैतवारा पुलिस ने मामले को जीआरपी थाना पुलिस को सौंप दिया.
जीआरपी आरोपियों की तलाश कर रही है
जीआरपी थाना पुलिस ने बच्ची को मेडिकल चेकअप के लिए भेजकर मामले की जांच में लग गई. अभी तक घटना स्थल की सटीक जानकारी नहीं पता चल सकी है. पीड़िता ने बताया है कि, उसने रेलवे स्टेशन से घर जाने के लिए एक ऑटो बुक किया था, लेकिन ऑटो चालक ने उसे घर छोड़ने के बजाय किसी अंजान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जीआरपी पुलिस को आरोपी की तलाश करना चैलेंजिंग हो गया है, क्योंकि सतना रेलवे स्टेशन परिसर में ऑटो चालकों की काफी भीड़ रहती है और बालिका भी नहीं बता पाई है कि उसके साथ दुराचार कहां हुआ था. हालांकि सतना जीआरपी पुलिस सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है. शायद यहीं से आरोपी का कोई सुराग मिल जाये.