मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना में प्रिंसिपल को चूड़ियां पहनाने क्यों पहुंची छात्राएं, साथ में गये थे ढोल नगाड़े - SATNA GOVT GIRLS COLLEGE PROTEST

सतना में कन्या महाविद्यालय की छात्राओं के रिजल्ट में गड़बड़ी सामने आई थी. जिसका समय पर सुधार नहीं किए जाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया.

SATNA GIVE BANGLES TO PRINCIPAL
प्रिंसिपल को चूड़ियां पहनाने पहुंची छात्राएं (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 8:49 PM IST

सतना: शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राएं चूड़ियां लेकर प्राचार्य के पास पहुंच गईं. जिसके बाद छात्राओं ने प्राचार्य डॉ. एके पांडेय को चूड़ियां पहनाने का प्रयास भी किया. कॉलेज की छात्राएं और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ विरोध प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि इस बीच छात्राओं और पुलिस के बीच जमकर झूमा-झटकी भी हुई.

छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन

शासकीय कन्या महाविद्यालय में अध्यनरत बीएससी, बीकॉम और बीए की छात्राओं के रिजल्ट में गड़बड़ी हुई थी. जिसमें करीब 1500 छात्राओं को रिजल्ट में शून्य अंक मिले हैं. इसको लेकर एक माह पहले भी छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद रिजल्ट में सुधार के लिए 15 जनवरी तक का समय मांगा गया था, लेकिन अभी तक रिजल्ट में सुधार नहीं हुआ है.

सतना में ढोल-नगाड़ों के साथ छात्राओं ने किया प्रदर्शन (ETV Bharat)

इसलिए गुरुवार को फिर छात्राओं ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया. छात्राओं ने बताया कि "हमें हिंदी और अंग्रेजी जैसे सामान्य सब्जेक्ट में शून्य अंक मिले हैं. लगातार हम प्राचार्य से इस मामले की शिकायत लिखित और मौखिक रूप से कर चुके हैं, लेकिन कोई भी सुनने वाला नहीं है, ऐसे में हम सभी ने ऐसा कदम उठाया है."

'रिजल्ट में जल्द सुधार का है पूरा प्रयास'

इस बारे में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एके पांडेय ने कहा "इसका सुधार अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा से किया जाएगा. जिसके लिए हम लगातार विश्वविद्यालय से संपर्क कर रहे हैं. ताकि छात्राओं के रिजल्ट में सुधार हो सके. हमारा पूरा प्रयास है कि इस मामले का जल्द निराकरण हो सके."

ABOUT THE AUTHOR

...view details