मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आधी रात को घर में घुसी लोमड़ी, 3 लोगों को किया घायल, दहशत में ग्रामीण - SATNA FOX ENTERED HOUSE

सतना के परसमनियां गांव में एक लोमड़ी अचानक घर में घुस गई. लोमड़ी के हमले से तीन सदस्य जख्मी हो गए हैं.

SATNA FOX ENTERED HOUSE
आधी रात को घर में घुसा लोमड़ी (Getty Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 25, 2024, 10:10 PM IST

Updated : Nov 25, 2024, 10:43 PM IST

सतना:जिले के उचेहरा कस्बे के परसमनियां गांव में एक घर में अचानक लोमड़ी घुस गई. जिसके बाद घर के सदस्यों को देखकर उन पर हमला बोल दिया. फिर क्या घर वाले किसी तरीके से जान बचाकर घर से बाहर निकले. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी घायलों का इलाज जारी है. घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. मामले की सूचना वन अमले को भी दी गई है, लेकिन लोमड़ी अब मौके से भाग निकला है, वन अमला जांच में जुटा है.

घर में घुसे लोमड़ी ने लोगों पर किया हमला

जंगलों से जानवर अगर अपना रास्ता भटक गया तो वह कितना घातक हो जाता है, इसका सहज अंदाजा सतना जिले के उचेहरा कस्बे के परसमनियां पहाड़ गांव के माल्हन इलाके से लगाया जा सकता है. जहां एक लोमड़ी अचानक जंगल से बाहर आ गई. रास्ता भटक कर एक आदिवासी के घर में घुस गया. लोमड़ी घर में मौजूद लोगों पर हमला कर दिया. घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास में मौजूद ग्रामीण पहुंच गए. उन्होंने डंडा लेकर लोमड़ी को खदेड़ा.

3 लोगों को किया घायल (ETV Bharat)

ग्रामीणों दहशत की माहौल

लोमड़ी जंगल की ओर भाग निकला. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोमड़ी के हमले में माल्हन इलाके के रहने वाले प्रहलाद सिंह गौड़, मोनू सिंह गौंड और आलमपुर के शुभकरण पटेल घायल हो गए. तीनों घायलों का उचेहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है. घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को भी दी गई है. वन अमले ने ग्रामीणों को सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी है. रात में अपने घरों के दरवाजे में कुंडी और ताला लगाकर रखने के साथ अगर जरूरी कार्य न हो तो रात ने घरों से बाहर न निकले, ताकि दोबारा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके.

लोमड़ी के हमले से तीन लोग घायल (ETV Bharat)

घायल प्रहलाद पटेल ने बताया कि घर के आंगन में अचानक जंगल से लोमड़ी घुस आया और फिर उसने हमला कर दिया है. जिसमें हमारे साथ तीन लोग घायल हुए हैं, हम लोगों ने गुहार लगाई तो आवाज सुनने के बाद ग्रामीण इकट्ठा होकर लाठी डंडे लेकर हमे लोमड़ी से बचाया. लोमड़ी जंगल की ओर वापस भाग गया. लोमड़ी के हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

Last Updated : Nov 25, 2024, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details