मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झोले में नवजात को लेकर सतना जिला अस्पताल पहुंची महिला, डॉक्टर से बोली "मेरे बच्चे का इलाज कर दो" - Satna District Hospital - SATNA DISTRICT HOSPITAL

सतना जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला महिला अपने नवजात शिशु को झोले में लेकर पहुंची. जब डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि नवजात की मृत्यु हो चुकी थी.

SATNA DISTRICT HOSPITAL
झोले में नवजात को लेकर सतना जिला अस्पताल पहुंची महिला (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 6:01 PM IST

सतना।शहर के जवाहर नगर गली नंबर 7 में रहने वाली सविता सिंह परिहार पति अभय सिंह परिहार उम्र 39 वर्ष अजीबोगरीब हालात में झोला लेकर जिला अस्पताल पहुंची. वह डॉक्टर के पास पहुंच कर बोली "इस झोले में मेरा बच्चा है, इसका इलाज कर दीजिए." डॉक्टर ने जैसे ही झोले को खोलकर देखा तो हक्का-बक्का रह गए. नवजात को झोले से बाहर निकाल कर देखा तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी. मामला संदिग्ध होने पर डॉक्टर ने इसकी सूचना जिला अस्पताल चौकी पुलिस को दी.

एक साल से मानसिक रूप से बीमार है महिला

सूचना मिलते ही अस्पताल चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे. वहीं, महिला के परिजनों को सूचना दी गई. महिला का पति अभय सिंह परिहार जिला अस्पताल पहुंच गया, जहां उसने जानकारी दी "उसकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार है. जिसके चलते वह अक्सर अजीबोगरीब हरकत करती है. करीब 1 साल से उसकी पत्नी की ऐसी हालत है, जिसके चलते पूरा परिवार परेशान रहता है." अभय ने बताया "उसकी पत्नी की पेट में करीब 7 माह का बच्चा था. शनिवार सुबह उसकी पत्नी सविता हमेशा की तरह घर से टहलने के लिए गई थी, लेकिन जब काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो परिजन और उसके पति परेशान हो गए."

ये खबरें भी पढ़ें...

हॉस्पिटल के टॉयलेट में मृत नवजात की डिलीवरी, परिजनों का आरोप - 4 घंटे तक स्टाफ ने किया था परेशान

नॉर्मल डिलीवरी के दौरान फंसने से नवजात की मौत, शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में परिजनों का हंगामा

नवजात का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा

कोतवाली पुलिस से महिला के पति को फोन से जानकारी दी गई कि उसकी पत्नी जिला अस्पताल में है. अस्पताल पहुंचने के बाद अभय को पता चला कि उसकी पत्नी टहलने के दौरान बाथरूम गई थी और इस बीच उसने नवजात शिशु को जन्म दिया, जिस झोले में भरकर वह इलाज करने के लिए जिला अस्पताल पहुंच गई, जहां उसके बच्चे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अभय अपनी पत्नी को लेकर घर पहुंचा. नवजात का पीएम पंचनामा कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details