धनबाद:भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को धनबाद लोकसभा से उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा के बाद से ही जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय मुखर होकर विरोध कर रहे हैं. वह बीजेपी प्रत्याशी की छवि पर सवाल उठाते हुए बीजेपी के फैसले पर भी सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि वह या जनतंत्र पार्टी से अन्य लोग धनबाद से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
दरअसल, ग्रामीणों द्वारा भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर सैकड़ों एकड़ जमीन हड़पने की शिकायत मिलने के बाद सरयू राय बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के लेढ़ीडुमर, दरिदा और चिताही गांव पहुंचे. विधायक ने तीनों स्थानों पर स्थलीय जांच की. इस दौरान कई रैयतों ने ढुल्लू महतो पर जबरन चहारदीवारी कर जमीन हड़पने का आरोप लगाया.
रैयतों ने लगाई न्याय की गुहार
विधायक सरयू राय ने पीड़ित रैयतों से मुलाकात कर उनकी पीड़ा सुनी. पीड़ित रैयतों ने सरयू राय को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. उन्होंने सभी रैयतों को आश्वासन दिया कि आप बस मेरे साथ खड़े रहें, हम आपकी लड़ाई लड़ेंगे और आपको न्याय दिलाने का हरसंभव प्रयास करेंगे.
फिल्म बनाने की मांग
विधायक सरयू राय ने कहा कि आज मैं यहां पीड़ितों के लिए आया हूं. पीड़ितों ने मेरे पास आवेदन दिया है. अब मैं इसे प्रशासन में सक्षम स्तर पर उठाऊंगा. मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हो रही है कि इतने लंबे समय तक धनबाद में उपायुक्त, सीनियर एसपी, एसपी और स्थानीय स्तर पर थानेदार रहे अधिकारियों ने संविधान के प्रति ली गयी शपथ को पूरा नहीं किया. ढुल्लू महतो ने कुल 200 एकड़ जमीन की घेराबंदी की है. इस पर गैंग ऑफ वासेपुर जैसी बड़ी फिल्म बननी चाहिए, मैं प्रकाश झा जैसे लोगों से कहूंगा कि जाकर देखें यहां कैसी तस्वीर है.