झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरयू राय ने बोकारो स्टील फैक्ट्री और डीवीसी पर प्रदूषण फैलाने का लगाया आरोप, कहा- सदन में उठाएंगे मुद्दा - BOKARO STEEL FACTORY

जेडीयू विधायक सरयू राय ने बोकारो स्टील फैक्ट्री पर प्रदूषण फैलाने का आरोप लगया है. वे इस मुद्दे को सदन में भी उठाने वाले हैं.

BOKARO STEEL FACTORY
सरयू राय (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2025, 6:12 PM IST

बोकारो: जमशेदपुर पश्चिम से जेडीयू विधायक सरयू राय ने दावा किया है कि बोकारो स्टील के ऐश पॉन्ड से छाई युक्त पानी का कूलिंग पॉन्ड में प्रवाह एक गंभीर मुद्दा है. बुधवार को बोकारो सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह मामला वे विधानसभा में उठाएंगे.

सरयू राय का बयान (ईटीवी भारत)

जेडीयू विधायक सरयू राय ने कहा कि बोकारो स्टील और दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) की ओर से होने वाले फ्लाई ऐश डिस्पोजल के मुद्दे पर किए गए दावों में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि झारखंड पॉल्यूशन बोर्ड ने अब तक बोकारो स्टील को किसी भी प्रकार का नोटिस नहीं दिया है. उनका यह भी कहना था कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ऐसे मामलों को लेकर बेहद गंभीर है और फ्लाई ऐश के डिस्पोजल के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं, लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है.

सरयू राय ने कहा कि सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए कि प्रदूषण से जुड़ी समस्याएं गंभीर बनती जा रही हैं और अगर समय रहते इसपर उचित कदम नहीं उठाया गया, तो इसका असर पर्यावरण पर पड़ा सकता है. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में वह इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे और इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की मांग करेंगे.

ये भी पढ़ें:
विधायक सरयू राय ने NGT में दायर की याचिका, जानें क्या है कारण

झारखंड बजट पर विधायक सरयू राय ने सरकार को दी नसीहत, कही ये बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details