राजनांदगांव : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और उनके पूजा स्थलों को नष्ट करने को लेकर सर्व हिंदू समाज ने विरोध जताया है. राजनांदगांव के महावीर चौक में विशाल जनसभा के बाद हिंदू संगठन ने विशाल रैली निकाली.इस दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद की गई. आयोजन में सर्व हिंदू समाज के बड़ी संख्या में पदाधिकारी सदस्य मौजूद थे
सर्व हिंदू समाज ने राजनांदगांव के महावीर चौक से आक्रोश रैली निकाली. जिसमें बांग्लादेश के हालातों पर अपना गुस्सा जाहिर किया.इस दौरान हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार और उनके पूजा स्थल को नष्ट किए जाने समेत नरसंहार पर विरोध जताया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग मौजूद थे.
महिलाओं ने जताया विरोध (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
सर्व हिंदू समाज ने निकाली आक्रोश रैली (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
पूरे देश भर में आज हिंदू संस्कृति रक्षा मंच ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार दुराचार के खिलाफ आवाज उठाई है. बांग्लादेश के हालातों के विरोध में आज पूरा हिंदू समाज एकजुट होकर हिंदुओं के समर्थन में खड़ा है.आज विशाल जनसभा का रैली निकालकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे ज्ञापन सौंपा गया है- नीलू शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता
मनेंद्रगढ़ में भी निकाली गई आक्रोश रैली :मनेंद्रगढ़ में सर्व हिन्दू समाज ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे इस्लामिक अत्याचारों के विरोध में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया. रैली श्री राम मंदिर प्रांगण से शुरू होकर भगत सिंह चौक होते हुए एसडीएम कार्यालय तक पहुंची. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों बांग्लादेश मुर्दाबाद जैसे नारों के साथ विरोध प्रकट किया. रैली के अंत में एसडीएम लिंग राज सिदार को राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में मांग की गई कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे उत्पीड़न को तत्काल रोका जाए.
मनेंद्रगढ़ में विश्व हिंदू सुरक्षा मंच ने दिया धरना (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ हिंसा का विरोध (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
हिंदू समाज है आक्रोशित :ज्ञापन में बताया गया कि संत चिन्मय कृष्ण दास को जेल में डालकर उनके साथ बर्बरता की गई. बांग्लादेश सरकार, विशेषकर मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में हिन्दुओं के घरों में तोड़फोड़, आगजनी और परिवारजनों पर हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं. हिन्दू महिलाओं के साथ दुराचार और पूजा स्थलों को अपवित्र करने की घटनाओं से सम्पूर्ण विश्व में हिन्दू समाज आक्रोशित है.