उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अगस्त में 5 सरकारी नौकरियों की 49,856 बंपर वैकेंसी; बदल सकती जिंदगी, लास्ट डेट नजदीक - sarkari job - SARKARI JOB

अगस्त के महीने में बंपर सरकारी नौकरियां निकली हैं. इनके आवेदन की लास्ट डेट नजदीक आ रही है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

sarkari job india post gds ssc steno bharti railway recruitment sbi sco recruitment indian airforce agniveer vayu 2024 last date of apply online how to apply hindi
अगस्त में निकली बंपर भर्ती. (photo credit: Etv Bharat gfx)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 8:02 AM IST

Updated : Aug 5, 2024, 1:54 PM IST

लखनऊः अगस्त के महीने में बंपर सरकारी नौकरियां निकली हैं. इस महीने 5 प्रमुख सरकारी नौकरियों के कुल 49,856 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इनके आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक आ रही है. चलिए जानते हैं कि आखिर कैसे इन नौकरियों के लिए आवेदन किया जा सकता है ?

अगस्त में ढेर सारी सरकारी नौकरियों के लिए करिए एप्लाई. (photo credit: Etv Bharat gfx)

1. डाक विभाग में बनिए ग्रामीण डाक सेवक (india post gds 2024)
इंडिया पोस्ट की ओर से देशभर में 44,228 पदों के लिए ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस), ब्रांच पोस्ट मास्टर और सहायक पोस्ट मास्टर की भर्ती निकाली गई है. इन पोस्ट के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं पास रखी गई है. ऐसे में यदि आप इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो तुरंत indiapostgdsonline.gov.in पर जाइए और आवेदन करिए. ध्यान रखिए इनन पोस्टों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पांच अगस्त है.

2. एसएससी के जरिए बनिए स्टेनो (ssc steno bharti 2024)
अगर आप स्टेनो बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एसएससी मौका दे रहा है. स्टेनो पदों के लिए एसएससी की ओर से बीती 26 जुलाई को आवेदन शुरू हो गए थे. कुल 2006 पदों पर एसएससी की ओर से भर्ती निकाली गई है. इशके लिए आप ssc.gov.in की वेबसाइट विजिट कर आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं. ध्यान रखिए इस पोस्ट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त है. बिना समय गंवाए तुरंत इस पोस्ट के लिए एप्लाई करिए.

3. रेलवे दे रहा दसवीं पास को मौका (railway recruitment 2024)
रेलवे की ओर से 2400 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसमें फिटर वेल्डर और लैबोरेटरी टेक्नीशियन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बारे में विस्तृत जानकारी sr.indianrailways.gov.in पर उपलब्ध कराई गई है. आप यह वेबसाइट विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 अगस्त निर्धारित की गई है. इन नौकरियों के लिए जल्दी से एप्लाई करिए.

4. SBI ने भी निकाली नौकरी (sbi sco recruitment 2024)
भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने भी 1040 पदों के लिए भर्ती निकाली है. यह भर्ती स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर, डेवलपमेंट मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर आदि से संबंधित है. इसके लिए आप SBI की आधिकारिक साइट विजिट कर सकते हैं. इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आठ अगस्त है.

5.इंडियन एयरफोर्स के लिए भी करिए आवेदन (indian airforce agniveer vayu 2024)
भारतीय वायुसेना ने 182 पदों के लिए भर्ती निकाली है. इनमें लोअर डिविजन क्लर्क, हिंदी टाइपिस्ट और ड्राइवर के पद शामिल हैं. ड्राइवर के लिए दसवीं और अन्य पदों के लिए न्यूनतम योग्यता इंटर पास है. इसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. आवेदन की अंतिम तिथि एक सितंबर है. इसके लिए आप indianairforce.nic.in पर विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः इनकम टैक्स भरते हैं तो मुफ्त का राशन लेना बंद करिए वरना....जानिए कौन है सही पात्र?

ये भी पढ़ेंः यूपी रोडवेज का नया एप; ट्रेन की तरह, बसों की भी घर बैठे मिलेगी लोकेशन, ड्राइवर-कंडक्टरों को भी होगी सहूलियत

Last Updated : Aug 5, 2024, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details