हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऑल्टो कार में छिपाकर ले जा रहे 2.43 किलोग्राम चरस, पुलिस ने दबोचा - hashish recovered - HASHISH RECOVERED

मंडी पुलिस ने चंदरूही के पास नाकेबंदी के दौरान दो युवकों से अढ़ाई किलों से अधिक चरस बरामद की है. पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. पुलिस दोंनों से पूछताछ के दौरान ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि दोनों आरोपी चरस की इतनी बड़ी खेप कहां से लेकर आ रहे थे और इस खेप की कहां सप्लाई किया जाना था, अभी यह जांच का विषय है. जल्द ही दोनों आरोपियों का न्यायलय में पेश करने के उपरांत रिमांड हासिल कर अगली कार्रवाई की जाएगी.'

चरस के साथ गिरफ्तार दो युवक
चरस के साथ गिरफ्तार दो युवक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 23, 2024, 2:09 PM IST

मंडी:हिमाचल में युवा पीढ़ी नशे के जाल में धंसती जा रही है. नशे का प्रचलन अब हिमाचल की जड़ों को खोखला कर रहा है. सरकारें और प्रशासन नशे पर लगाम लगाने के दावे तो करते हैं, लेकिन धरातल पर सब शून्य है. पुलिस और सरकारों क प्रयास इस दिशा में नाकाफी ही साबित हो रहे हैं. कई युवा नशे की ओवरडोज के कारण मौत के मुंह में समा चुके हैं. जिला पुलिस ने दो और नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफलता हासिल की है.

मंडी जिला के सरकाघाट थाना की टीम ने 2 तस्करों को अढ़ाई किलो के करीब चरस के साथ दबोचा है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. मिली जानकारी के अनुसार सरकाघाट थाना की टीम ने गत रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में मंडी-हमीरपुर जिला की सीमा पर चंदरूही के पास नाका लगाया था. नाके के दौरान करीब दो बजे पुलिस टीम ने ऑल्टो कार में सवार दो लोगों को तलाशी के रोका, जिसके बाद पुलिस टीम ने गाड़ी की तलाशी ली और कार से 2 किलो 43 ग्राम चरस बरामद की. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफतार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शरू कर दी है.

पकड़े गए आरोपियों की पहचान संजीव कुमार उर्फ प्रवीण निवासी सरकाघाट और आशीष शर्मा उर्फ आशू निवासी हमीरपुर के रूप में हुई है. एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि, 'दोनों आरोपी चरस की इतनी बड़ी खेप कहां से लेकर आ रहे थे और इस खेप की कहां सप्लाई किया जाना था, अभी यह जांच का विषय है. जल्द ही दोनों आरोपियों का न्यायलय में पेश करने के उपरांत रिमांड हासिल कर अगली कार्रवाई की जाएगी.'

ये भी पढ़ें:दिनदहाड़े बगीचे में दिखा तेंदुआ, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details