पटना:वोटिंग के दिन रोहिणी आचार्यके साथ घूमने वाले राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड पर कार्रवाई की गई है. पुलिस अधीक्षक ने उस अंगरक्षक को सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि 20 अप्रैल को सारण में लोकसभा चुनाव के दौरान उक्त बॉडीगार्ड जितेन्द्र सिंह खुद रोहिणी आचार्य के साथ थे.
राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड नौकरी से सस्पेंड:डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आरोप पर पटना एसएसपी ने SIT का गठन किया था. टीम ने राबड़ी आवास पहुंचकर जांच की और ये विभागीय कार्रवाई की. जो सूचना मिल रही है उसके मुताबिक सारण एसपी ने पटना एसएसपी को रिपोर्ट दी, जिसके बाद पुलिस की SIT की टीम राबड़ी आवास के बैरक तक पहुंची.
रोहिणी के साथ दिखा था आरोपी अंगरक्षक:एसआईटी ने वहां पर ड्यूटी रोस्टर को देखा साथ ही फुटेज के आधार पर कार्रवाई की. जो वीडियो मिले उसमें आरोपी बॉडीगार्ड जितेन्द्र सिंह भी साथ में था. इस कार्रवाई से बीजेपी को आरजेडी पर हमला करने का मौका मिल गया.
रोहिणी के खिलाफ पहले से केस दर्ज: बता दें कि रोहिणी आचार्य के खिलाफ सारण में केस दर्ज है. बूथ नंबर 318 और 319 पर बवाल हुआ था जिसपर बीजेपी के नेता ने नगर थाने में सारण की राजद प्रत्याशी और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पर केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने जिन धाराओं में केस दर्ज किया है गैरजमानी धाराएं हैं.