बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वोटिंग के दिन रोहिणी आचार्य के साथ घूमने वाला पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का बॉडीगार्ड सस्पेंड - Rabri Devi bodyguard suspend - RABRI DEVI BODYGUARD SUSPEND

RABRI DEVI BODYGUARD SUSPEND: सारण में मतदान के दिन आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के साथ घूमने वाले पूर्व सीएम राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है. सारण पुलिस से रिपोर्ट मिलने के बाद यह एक्शन लिया गया है.

RABRI DEVI BODYGUARD SUSPEND
RABRI DEVI BODYGUARD SUSPEND (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 24, 2024, 12:41 PM IST

पटना:वोटिंग के दिन रोहिणी आचार्यके साथ घूमने वाले राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड पर कार्रवाई की गई है. पुलिस अधीक्षक ने उस अंगरक्षक को सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि 20 अप्रैल को सारण में लोकसभा चुनाव के दौरान उक्त बॉडीगार्ड जितेन्द्र सिंह खुद रोहिणी आचार्य के साथ थे.

राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड नौकरी से सस्पेंड:डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आरोप पर पटना एसएसपी ने SIT का गठन किया था. टीम ने राबड़ी आवास पहुंचकर जांच की और ये विभागीय कार्रवाई की. जो सूचना मिल रही है उसके मुताबिक सारण एसपी ने पटना एसएसपी को रिपोर्ट दी, जिसके बाद पुलिस की SIT की टीम राबड़ी आवास के बैरक तक पहुंची.

रोहिणी के साथ दिखा था आरोपी अंगरक्षक:एसआईटी ने वहां पर ड्यूटी रोस्टर को देखा साथ ही फुटेज के आधार पर कार्रवाई की. जो वीडियो मिले उसमें आरोपी बॉडीगार्ड जितेन्द्र सिंह भी साथ में था. इस कार्रवाई से बीजेपी को आरजेडी पर हमला करने का मौका मिल गया.

रोहिणी के खिलाफ पहले से केस दर्ज: बता दें कि रोहिणी आचार्य के खिलाफ सारण में केस दर्ज है. बूथ नंबर 318 और 319 पर बवाल हुआ था जिसपर बीजेपी के नेता ने नगर थाने में सारण की राजद प्रत्याशी और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पर केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने जिन धाराओं में केस दर्ज किया है गैरजमानी धाराएं हैं.

रोहिणी आचार्य के बूथ पर पहुंचने के बाद हुआ था बवालः सोमवार 20 मई को वोटिंग खत्म होने से ठीक आधे घंटे पहले राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य बूथ संख्या 318 पर गयी थीं. रोहिणी आचार्य के बूथ पर आने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया. जिसके बाद आरजेडी और बीजेपी समर्थकों के बीच जमकर बहस हुई. हालांकि तब पुलिस ने हालात को काबू कर लिया था. लेकिन अगले दिन छपरा में हिंसा हुई और गोलीबारी में 1 युवक की जान चली गई जबकि दो लोग जख्मी हुए थे.

इसे भी पढ़ें-

छपरा हिंसा की जांच तेज, राबड़ी आवास पहुंची SIT की टीम - chapra violence

छपरा हिंसा का दोषी कौन? JDU ने किया खुलासा, RJD ने मृतक के परिजनों को सौंपा 10 लाख का चेक - Chapra violence

'रोहिणी ने छपरा में बूथ को डिस्टर्ब किया, लोगों को भड़काया', सम्राट चौधरी का आरोप - SARAN VIOLENCE

ABOUT THE AUTHOR

...view details