पटना:छपरा में बीजेपी और जेडीयू समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प मामले में राजनीति शुरू हो गई है. सारण से राजद की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने इस मामले को लेकर सारा दोष बीजेपी पर मढ़ा है. रोहिणी आचार्य ने कहा है कि बीजेपी के लोग हार के डर से घबरा गए हैं.
'सब भाजपा वाले गुंडे हैं'- रोहिणी आचार्य: रोहिणी आचार्य ने कहा कि बीजेपी के गुंडों ने उनके तीन समर्थकों को गोली मारी है, जिसमें दो की मौत हो गई है. बीजेपी के लोग लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. रोहिणी आचार्य ने कहा कि कल की घटना में बीजेपी का हाथ है. जिस बूथ पर यह घटना घटी थी मैं वहां प्रत्याशी के रूप में देखने गई थी कि कैसा मतदान चल रहा है.
"बीजेपी के गुंडों ने इस तरीके की घटना की है. जब हम बूथ पर गए थे तब बीजेपी का एक गुंडा वहां पर बैठा था. हमने पूछा कि आपने वोट दिया तो यहां बैठकर क्या कर रहे हैं. इस पर भाजपा के कार्यकर्ता मुझे भद्दी-भद्दी गाली देने लगे. मुझपर हमला किया गया."- रोहिणी आचार्य, आरजेडी प्रत्याशी, सारण लोकसभा सीट
चुनावी रंजिश में फायरिंग:रोहिणी आचार्य ने कहा कि भाजपा के लोग हार से घबरा गए हैं इसीलिए उनपर जानलेवा हमला किया गया. उनको गाली दी गई और अब इस तरीके की घटना बीजेपी के कार्यकर्ता कर रहे हैं. बता दें कि सोमवार को छपरा में वोटिंग के दौरान दो बूथ पर राजद और बीजेपी के समर्थकों के बीच में हिंसक झड़प हुई थी.