महासमुंद:सरायपाली थाना पुलिस के तीन आरक्षरकों को आला अफसरों के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है. तीनों आरक्षकों पर कथित रुप से शराब माफिया से पैसे लेने का आरोप है. आरोपों की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय ने कहा कि आरोप लगे हैं. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि वास्तविकता क्या है. दरअसल बीते दिनों एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में सिविल ड्रेस में तीन लोग शराब माफिया से पैसे ले रहे थे. आरोप है कि पैसे लेने वाले सरायपाली थाने के तीन आरक्षक थे. पर अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. शुरुआती जांच में तीनों को निलंबित किया गया है.
वीडियो ने कराया आरक्षकों को निलंबित: सरायपाली थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया. शेयर किए गए वीडियो में सिविल ड्रेस पहने तीन लोग शराब बिक्री के लिए पैसे लेते हुए कैद हुए थे. आरोप था कि पुलिस के तीन आरक्षक इस काम में कथित रुप से शामिल थे. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग की जमकर किरकिरी हो रही थी. वीडियो देखने के बाद पुलिस ने तीनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया. एडिशनल एसपी ने कहा कि जांच जारी है.