छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE : छत्तीसगढ़ में नहीं चला कांग्रेस का जादू, भूपेश अपनी हार के लिए खुद जिम्मेदार : संतोष पाण्डेय - Rajnandgaon Lok Sabha Result - RAJNANDGAON LOK SABHA RESULT

Santosh Pandey big statement on Bhupesh baghel छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल को मौजूदा सांसद संतोष पाण्डेय के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी. इस जीत के बाद बीजेपी समेत संतोष पाण्डेय गदगद हैं.संतोष पाण्डेय ने भूपेश की हार पर पर अपनी प्रतिक्रिया ईटीवी भारत पर साझा की. Bhupesh baghel defeat in Rajnandgaon

Santosh Pandey big statement
छत्तीसगढ़ में नहीं चला कांग्रेस का जादू (Etv Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 6, 2024, 7:51 PM IST

रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव में हारने वाले बीजेपी सांसद संतोष पांडेय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान संतोष पाण्डेय ने भूपेश बघेल पर जोरदार हमला बोला. संतोष पाण्डेय ने कहा कि भूपेश बघेल ने राजनांदगांव की जनता के साथ जो भेदभाव और द्वेषपूर्ण व्यवहार किया था. उसकी वजह से उन्हें राजनांदगांव में पटखनी मिली है. इतना ही नहीं संतोष पांडेय ने कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी.

भूपेश अपनी हार के लिए खुद जिम्मेदार : संतोष पाण्डेय (ETV Bharat Chhattisgarh)

भूपेश बघेल पर भेदभाव करने के आरोप :संतोष पांडेय ने कहा कि जिस प्रकार से एक मुखिया ओर मुख्यमंत्री ने भेदभावपूर्ण व्यवहार राजनांदगांव के साथ किया है. उसी का परिणाम है कि उनका यह पटखनी मिली और साथ ही साथ एक नहीं अनेक मुद्दे हैं. छत्तीसगढ़ को बदनाम करने के लिए किया. छत्तीसगढ़ को चारागाह बना दिया है. आप देखेंगे कोल हो ,सट्टा हो ,यह सारी चीज भूपेश बघेल गए. तो वह सारे मुद्दे फिर से उभरकर सामने आए , जैसी करनी वैसी भरनी.

छत्तीसगढ़ के परिणाम ने कांग्रेस को दिखाया आईना:लोकसभा चुनाव के दौरान भूपेश बघेल अपने 5 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां को गिनाते नजर आए थे. इस पर संतोष पांडे ने कहा कि उनकी जितनी योजनाएं हैं ,गौठान में भ्रष्टाचार, गोबर में भ्रष्टाचार ,सब में उन्होंने भ्रष्टाचार किया. राहुल गांधी की बात की जाए कहीं कुछ नहीं रहा है.छत्तीसगढ़ के परिणाम ने बता दिया, ना तो भूपेश का, ना राहुल का ,ना कांग्रेस का,अब उनको शांति के साथ चिंतन करना.

आगे कैसे रहेगी तैयारी :संतोष पाण्डेय ने आगे की तैयारियों को लेकर कहा किहमारी कोई तैयारी नहीं है. पार्टी ने मुझे टिकट दिया था, प्रत्याशी बनाया था, लड़ाया और जनता का आशीर्वाद मिला ,जीत कर आए. जनता के साथ-साथ प्रधानमंत्री ने, सीएम विष्णु देव साय ने, पवन जी, जामवाल जी, नितिन जी सबका स्नेह मिला. इसके लिए मैं इन सबको धन्यवाद देता हूं. रही बात आगामी योजना कि तो जो हमारा हाईकमान चाहता है, वही होता है.


कोरबा के रिजल्ट पर भी दिया बयान :वहीं जब संतोष पांडेय से कोरबा सीट की हार की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि कल रिजल्ट आया और आज 12 घंटे में बताना यह अच्छा भी नहीं है. उचित भी नहीं है. इसकी बैठके होंगी समीक्षा होगी.

मेरे बारे में निर्णय केंद्रीय नेतृत्व करेगा, छत्तीसगढ़ को समृद्ध और विकसित प्रदेश बनाएंगे: बृजमोहन अग्रवाल - raipur newly elected MP
''केंद्रीय कैबिनेट में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व बढ़े तो होगी खुशी, कोरबा सीट पर हार का होगा मंथन'':विजय शर्मा - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की रणनीति से मिली कांकेर सीट पर जीत: भोजराज नाग - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details