रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव में हारने वाले बीजेपी सांसद संतोष पांडेय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान संतोष पाण्डेय ने भूपेश बघेल पर जोरदार हमला बोला. संतोष पाण्डेय ने कहा कि भूपेश बघेल ने राजनांदगांव की जनता के साथ जो भेदभाव और द्वेषपूर्ण व्यवहार किया था. उसकी वजह से उन्हें राजनांदगांव में पटखनी मिली है. इतना ही नहीं संतोष पांडेय ने कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी.
भूपेश बघेल पर भेदभाव करने के आरोप :संतोष पांडेय ने कहा कि जिस प्रकार से एक मुखिया ओर मुख्यमंत्री ने भेदभावपूर्ण व्यवहार राजनांदगांव के साथ किया है. उसी का परिणाम है कि उनका यह पटखनी मिली और साथ ही साथ एक नहीं अनेक मुद्दे हैं. छत्तीसगढ़ को बदनाम करने के लिए किया. छत्तीसगढ़ को चारागाह बना दिया है. आप देखेंगे कोल हो ,सट्टा हो ,यह सारी चीज भूपेश बघेल गए. तो वह सारे मुद्दे फिर से उभरकर सामने आए , जैसी करनी वैसी भरनी.
छत्तीसगढ़ के परिणाम ने कांग्रेस को दिखाया आईना:लोकसभा चुनाव के दौरान भूपेश बघेल अपने 5 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां को गिनाते नजर आए थे. इस पर संतोष पांडे ने कहा कि उनकी जितनी योजनाएं हैं ,गौठान में भ्रष्टाचार, गोबर में भ्रष्टाचार ,सब में उन्होंने भ्रष्टाचार किया. राहुल गांधी की बात की जाए कहीं कुछ नहीं रहा है.छत्तीसगढ़ के परिणाम ने बता दिया, ना तो भूपेश का, ना राहुल का ,ना कांग्रेस का,अब उनको शांति के साथ चिंतन करना.