बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पवन सिंह के आने से काराकाट बनी हॉट सीट, मंत्री ने कहा- 'चार जून को ठंडा जाएगी गर्मी' - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Karakat Lok Sabha seat बिहार में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में जिस सीट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो है काराकाट लोकसभा सीट. यहां से भोजपुरी स्टार पवन सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में डटे हैं. इससे एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा को नुकसान होने की आशंका जतायी जा रही है. इसको लोकर एनडीए नेता पवन सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. संतोष मांझी ने भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है. पढ़ें, विस्तार से.

संतोष मांझी, मंत्री.
संतोष मांझी, मंत्री. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 27, 2024, 4:27 PM IST

संतोष मांझी, मंत्री. (ETV Bharat)

रोहतास: काराकाट लोकसभा सीट पर एक जून को वोटिंग होनी है. इस सीट पर एनडीए की ओर से उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं. पूर्व भाजपा नेता और भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. पवन सिंह के बागी तेवर से एनडीए खेमा में नाराजगी है. बिहार सरकार के मंत्री संतोष मांझी ने पवन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि वह उपेन्द्र कुशवाहा के मुकाबले में कहीं नहीं हैं. काराकाट की जनता उपेन्द्र कुशवाहा के साथ है और उन्हें ही वोट करेगी.

"सिनेमा के अभिनेता को लोग पैसे देकर सिनेमा घरों में देखने जाते हैं. वही अभिनेता जब गांव गलियों में घूम रहें हैं तो लोग देखेंगे ही. देखने के लिए भीड़ उमड़ेगी ही. लेकिन, चुनाव में जनता उपेंद्र कुशवाहा को ही वोट देगी. राजनीति के क्षेत्र में काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा का कोई मुकाबला नहीं है."- संतोष मांझी, मंत्री, बिहार सरकार

सारी गर्मी खत्म हो जाएगी: संतोष मांझी सोमवार 27 मई को जिला मुख्यालय सासाराम पहुंचे थे. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के कारण काराकाट सीट को हॉट सीट कहे जाने पर कहा कि एक फिल्म सेलिब्रिटी के चुनाव मैदान में आ जाने से यह सीट अगर हॉट सीट बन गई है, तो 1 जून के मतदान के बाद यहां ठंडक महसूस होने लगेगी. 4 जून को हॉट सीट की गर्मी खत्म हो जाएगी और शीतलता छा जाएगी.

संतोष मांझी ने पवन सिंह को शुभकामनाएं दीः संतोष मांझी ने कहा कि वो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं. वह भोजपुरी सिनेमा को और आगे लेकर जाएं. अपने क्षेत्र में बिहार का नाम रोशन करें, यह हमारी शुभकामनाएं हैं. लेकिन काराकाट की जनता एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में ही मतदान करेगी. पवन सिंह जब गालियां में घूम रहे हैं तो जाहिर सी बात है उन्हें देखने लोग आएंगे ही, पर यह उनका वोट बैंक नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details