रांचीः संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार सुबह झारखंड के 12वें राज्यपाल के तौर पर शपथ ली. रांची स्थित राजभवन के बिरसा मंडप में आयोजित समारोह में झारखंड उच्च न्यायालय के एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. शपथ ग्रहण के मौके पर झारखंड विधानसभा के स्पीकर रबींद्रनाथ महतो, राज्य सरकार के कई मंत्री, विभिन्न दलों के नेता, वरीय पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे. राज्यपाल संतोष गंगवार के परिवार के कई सदस्य भी इस गौरवपूर्ण क्षण के गवाह बने.
शपथ लेने के पूर्व संतोष कुमार गंगवार ने बिरसा मुंडा स्मृति पार्क-सह-संग्रहालय जाकर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. संतोष कुमार गंगवार उत्तर प्रदेश की बरेली संसदीय सीट से आठ बार सांसद रहे हैं. वह केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी की सरकार में मंत्री भी रहे. भाजपा के कद्दावर नेता गंगवार को इस बार बरेली संसदीय सीट से पार्टी ने टिकट नहीं दिया था. तभी से यह माना जा रहा था कि केंद्र सरकार उनके लिए कोई बड़ी भूमिका तय करेगी.
बता दें कि संतोष कुमार गंगवार बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. वो बरेली से लोकसभा सांसद रहे हैं. वो वहां से 8 बार सांसद बने. इसके अलावा संतोष कुमार गंगवार मोदी सरकार में मंत्र भी बने. पहले उन्हें कपड़ा मंत्रालय मिला था, उसके उन्हें वित्त राज्य मंत्री बनाया गया. इसके बाद वो उन्हें श्रम और रोजगार मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई. 2024 लोकसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिला था.