राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिजयनगर ब्लैकमेल कांड : संत समाज उतरा सड़कों पर, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - BIJAYNAGAR RAPE BLACKMAIL CASE

बिजयनगर ब्लैकमेल कांड के विरोध में मंगलवार को संत समाज ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया.

हिंदू समाज का प्रदर्शन
हिंदू समाज का प्रदर्शन (ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 25, 2025, 2:05 PM IST

भीलवाड़ा :ब्यावर जिले के बिजयनगर कस्बे में नाबालिग बालिका को प्रेम प्रसंग में फसाकर शोषण के मामले में अब संत समाज भी सड़कों पर उतर चुका है. भारतीय साधु समाज के राजस्थान के अध्यक्ष और महामंडलेश्वर हंसाराम के नेतृत्व में मंगलवार को भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

हिंदू समाज की विशाल सभा को संबोधित भारतीय साधु समाज के राजस्थान के अध्यक्ष और हरी सेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर मंहत हंसराम ने किया. मंहत हंसाराम ने कहा कि ब्यावर जिले के बिजयनगर कस्बे में जिस प्रकार से नाबालिग बच्चियों के साथ प्रताड़ना व धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रताड़ित किया है, यह बहुत गंभीर विषय है. ऐसे में मुख्यमंत्री से मांग है कि सख्त कानून बनाकर ठोस कारवाई की जाए, जिस तरह कसाब के लिए रात-दिन न्यायालय खोलकर मामले की सुनवाई हुई. इस मामले में भी रात-दिन न्यायालय खोलकर दोषियों को सख्त सजा दी जाए. वहीं, उनके परिजन और उनके धर्म समुदाय और संगठनों के पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाए.

संत समाज भी सड़कों पर उतर चुका (ETV Bharat Bhilwara)

इसे भी पढे़ं.ब्यावर ब्लैकमेल कांड : गुलाबपुरा कस्बा पूर्णत: बंद, लोगों ने रैली निकालकर SDM को सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा शहर में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष और बालिकाएं हाथों में तख्तियां लेकर आक्रोश जताते हुए सूचना केंद्र चौराहे से गोल प्याऊ चौराया, पुलिस कंट्रोल रूम, रेलवे स्टेशन व जिला न्यायालय होते हुए भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान सभी ने दोषियों पर सख्त कारवाई की मांग की. शहर सूचना केंद्र चौराहे पर हिंदू संगठन सर्व हिंदू समाज की विशाल सभा का आयोजन हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details