संतकबीरनगर :यूपी के संत कबीरनगर जिले में पति-पत्नी के आत्महत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मामला संतकबीर नगर के मेंहदावल के बखिरा थाना क्षेत्र का है. मंगलवार को पति-पत्नी के शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिले. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जांच की बात कह रही है.
बता दें कि संतकबीर नगर के मेंहदावल के बखिरा थाना क्षेत्र के हरिजन पुरवा गांव के एक घर में मंगलवार को पति-पत्नी के शव मिले. सुबह गांव के कुछ लोग होली मिलने के लिए उनके घर पहुंचे तो कमरे में दोनों के शव पड़े दिखे. इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक नरसिंह उर्फ कोइल (29) और पत्नी लक्ष्मी (27) देर रात खाना खाने के बाद 12 बजे सोने गए थे. जब सुबह लोग होली मिलने गए तब दरवाजा बंद था. स्थानीय लोगों ने खिड़की से झांककर देखा तो दोनों की लाशें कमरे में दिखी. इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई.