राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संजीवनी क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी मामला : हाईकोर्ट ने मांगी नवीनतम तथ्यात्मक रिपोर्ट - Sanjivani Credit embezzlement - SANJIVANI CREDIT EMBEZZLEMENT

Sanjivani Credit Co operative case, संजीवनी क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी सोसायटी मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने नवीनतम तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. कोर्ट ने कहा है कि अब तक की गई जांच को लेकर पूरी रिपोर्ट पेश होनी चाहिए थी.

Sanjivani Credit embezzlement
संजीवनी क्रेडिट कॉ ऑपरेटिव सोसायटी गबन मामला (FILE PHOTO)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 17, 2024, 6:45 AM IST

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट में बहुचर्चित संजीवनी क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी में अनियमितताओं के मामलों की सुनवाई के दौरान मंगलवार को कोर्ट ने नवीनतम तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए है. इसमें अंतिम पैरा में याचिकाकर्ता की विशिष्ठ भूमिका की जांच और याचिकाकर्ता के संबंध में प्रस्तावित या लम्बित जांच का विशेष रूप से उल्लेख किया जाएगा.

दरअसल, जस्टिस राजेन्द्र प्रकाश सोनी की एकलपीठ के समक्ष केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत और अन्य की ओर से दायर याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दोरान सरकार की ओर से जीए कम एएजी अनिल जोशी मौजूद रहे. कोर्ट ने इस मामले में याचिकाकर्ताओं पर लगे आरोपों को लेकर अब तक की गई जांच को लेकर नवीनतम तथ्यात्मक रिपोर्ट दो कॉपी में पेश करने के निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने कहा है कि अब तक की गई जांच को लेकर पूरी रिपोर्ट पेश होनी चाहिए थी.

इसे भी पढ़ें :संजीवनी क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाला, हाईकोर्ट में नहीं हुई सुनवाई, 11 मार्च मिली अगली तारीख

... तो फिर SP लेंगे संज्ञान : कोर्ट ने कहा कि यदि सम्बंधित एसएचओ निर्देश की पालना नहीं करता है और आकस्मिक या नियमित तथ्यात्मक रिपोर्ट ही प्रस्तुत करता है तो मामले को सम्बंधित जिले के एसपी के संज्ञान में लाया जाएगा. मामले को दो सप्ताह बाद सुनवाई के लिए रखते हुए कोर्ट ने कहा कि पूर्व में पारित आदेश को भी अगली सुनवाई तक जारी रखने के आदेश दिए है.

इसे भी पढ़ें :हाईकोर्ट ने संजीवनी मामले में दायर याचिका पर की सुनवाई, अगली सुनवाई पर होगी याचिका पर बहस

ABOUT THE AUTHOR

...view details