जमशेदपुरः जुगसलाई और पोटका विधानसभा क्षेत्र के जेएमएम प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. पोटका विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी संजीव सरदार ने कहा कि चुनौती कुछ भी नहीं है. वहीं जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मंगल कालिंदी ने कहा ना बैनर, ना पोस्टर, हमलोग फूल पिकअप में हैं.
जमशेदपुर लोकसभा के 6 विधानसभा क्षेत्र में से जुगसलाई विधानसभा से मंगल कालिंदी और पोटका विधानसभा से संजीव सरदार ने जेएमएम प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है. दोनों प्रत्याशी 2019 चुनाव में जीतने के बाद दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं. दोनों प्रत्याशी के साथ भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे. पार्टी का झंडा और ढ़ोल नगाड़े के साथ मंगल और संजीव नामांकन करने पहुंचे थे. दोनों प्रत्याशी के साथ क्षेत्र की जिला पार्षद और पंचायत सदस्य भी मौजूद रहे हैं.
नामांकन के बाद क्या बोले जेएमएम प्रत्याशी (ईटीवी भारत) बता दे किं जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से NDA गठबंधन के तहत आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस मैदान हैं. जबकि पोटका विधानसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा मैदान में हैं. वो पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. नामांकन करने के बाद पोटका विधानसभा के जेएमएम प्रत्याशी संजीव सरदार ने कहा कि मीरा मुंडा के आने से कोई चुनौती नहीं है. चुनावी मैदान में कोई भी आ सकता है. हमने पांच साल काम किया है इसलिए जनता हमारे साथ है. क्षेत्र का विकास हुआ है. इस बार ना बैनर ना पोस्टर हमलोग फूल पिकअप में हैं.
इधर जुगसलाई विधानसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी मंगल कालिंदी ने कहा कि पांच साल हमने जनता के लिए काम किया है. हेमंत सरकार में क्षेत्र का विकास हुआ है. जीत हमारी ही होगी. इन दोनों सीट पर पहले चरण में 13 नवंबर को चुनाव है और परिणाम 23 नवंबर को आएंगे.
ये भी पढ़ें-जुगसलाई विधानसभा सीट से भाजपा उतारेगी अपना उम्मीदवार, अमर बाउरी ने ठोका दावा - Jugsalai assembly seat
Jharkhand Assembly Election 2024: टिकट लेकर दिल्ली से धनबाद लौटे विधायक राज सिन्हा, कहा- भरोसे पर उतरुंगा खरा