नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति घोटाले के आरोप में आम आदमी पार्टी के चार शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह व सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह की कमी थी. अब जेल से रिहा होने के बाद संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय पर अपने संबोधन से कार्यकर्ताओं को उत्साह व जोश से भर दिया. लोकसभा चुनाव से पहले यह पार्टी के लिए संजीवनी है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि जब तक उनकी पार्टी के नेता व मुखिया जेल में हैं. तब तक हम सभी को 10 गुना ज्यादा मेहनत का संकल्प लेना होगा. यह सेलिब्रेशन का नहीं संघर्ष का वक्त है.
आम आदमी पार्टी दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, गुजरात और गोवा में कांग्रेस के साथ मिलकर इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. पंजाब में दोनों पार्टियां अलग अलग चुनाव लड़ रही हैं. लोकसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर संकट आ गया था. संजय सिंह की रिहाई से पार्टी में उत्साह आया है. संजय सिंह ने पार्टी कार्यालय पर बुधवार रात अपने संबोधन में न सिर्फ भाजपा पर हमाल बोला बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्साह से भर दिया. उन्हें वोट की ताकत बताई और भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से 10 गुना अधिक मेहनत करने की अपील की.
उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि भाजपा किस तरीके से पार्टी तोड़ने का प्रायस कर रही है. आम आमदी पार्टी नहीं भारतीय जनता पार्टी शराब घोटाले में डूबी है. भाषण के अंत में संजय सिंह गीत गाया - रुके न जो, झुके न जो, मिटे न जो, दबे न जो हम वो इंकलाब हैं. जुल्म का जवाब हैं. हर शहीद हर गरीब का हम ही तो ख्वाब हैं. इस अक्रामक भाषण व गीत के जरिए व कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने में सफल रहे.
संजय सिंह के संबोधन की प्रमुख बातें
- आम आदमी पार्टी आंदोलन की कोख से जन्मी पार्टी है. भाजपा की गीदड़भवकी से डरने वाले नहीं हैं. पार्टी फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा के साथ बस में महिलाओं का सफर फ्री दे रहे हैं. इसलिए बदनाम किया जा रहा है.
- ये लोग कहते हैं कि जेल से कैसे लिख सकते हैं, मैने जेल मैनुअल पढ़ा, उसमें लिखा है कि कोई भी व्यक्ति जेल से असीमित चिट्ठी लिख सकता है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे. जेल से सरकार चलाएंगे.
- भाजपा ने जिनपर करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, उनको अपनी पार्टी में शामिल किया, जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी, उतना बड़ा पदाधिकारी.
- भाजपा एक मात्र पार्टी है जिसका राष्ट्रीय अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण भारत माता की रक्षा सौदे में रिश्वत खाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. ये पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ बोल रही है. भाजपा को बंगारू जनता पार्टी नाम दिया.
- हमारे सभी नेता एक दिन सच्चाई के साथ छूटेंगे और जेल के ताले टूटेंगे. भाजपा इसलिए कहती है कि शराब घोटाला हुआ है क्योंकि खुद शराब घोटाले में सिर से पांव तक डूबी हुई है. 55 करोड़ रुपये की रिश्वत शराब कारोबारी शरत रेड्डी से भाजपा ने लिया है.
- आम आदमी पार्टी परिवार है. मैने भाभी की आंखों में आंसू देखा. इसका बदला ईश्वर और दिल्ली की दो करड़ जनता लेगी. भाजपा लोगों की आंखों में आंसू दे सकती है. केजरीवाल लोगों को अपने काम से खुशी दे सकते हैं.
- मुझे अपने केस में बोलने से मना किया गया है. मैं कोर्ट के आदेश का पालन करूंगा. मैं अरविंद केजरीवाल व मनीष सिसौदिया के केस में बोलूंगा. हमारे नेता 100 प्रतिशत ईमानदार हैं. उन्हें दबाने, डराने, मुकदमे लिखने और जेल भेजने का काम बंद करो.
ये भी पढ़ें :जेल से निकलकर पुराने तेवर में दिखे संजय सिंह, कहा- केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे, हम डरने वाले नहीं...
ये भी पढ़ें :बिना इजाजत दिल्ली नहीं छोड़ सकेंगे संजय सिंह, इन शर्तों के साथ 6 महीने बाद जेल से रिहा हुए AAP सांसद