नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव में संविधान पर चर्चा गर्म है. गुरुवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी बाबा साहब अंबेडकर का संविधान खत्म करना चाहती है. बीजेपी आरएसएस का संविधान लागू करना चाहती है. अगर संविधान खत्म हुआ तो आरक्षण, किसान, युवा, महिलाओं के अधिकार खत्म हो जाएंगे.
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि लोगों के मन में यह बात मजबूत हो रही है कि 2024 का चुनाव आखिरी होगा और इसके बाद गलती से अगर बीजेपी सरकार आ गई तो देश का संविधान बदल देंगे, चुनाव खत्म कर देंगे, आरक्षण खत्म कर देंगे और महिलाओं के अधिकार खत्म कर देंगे.
संजय सिंह ने कहा कि गृह मंत्री ये बयान भी दे चुके हैं कि ''बीजेपी 50 साल तक राज करेगी. ये विचार उनके मन में कहां से आया. क्या योजना है उनके दिमाग में. चुनाव कौन जीतेगा कौन हारेगा यह जनता तय करती है तो 50 साल तक बीजेपी राज करेगी ये देश के गृह मंत्री अमित शाह बोलते हैं. आरएसएस के प्रमुख मोहन वैद्य का 2017 का बयान है कि देश से आरक्षण खत्म होना चाहिए. आरक्षण की समीक्षा होनी चाहिए. ''
संजय सिंह ने ये भी आरोप लगाया कि ''बीजेपी वो संविधान लागू करना चाहती है, जिसे आरएसएस के प्रमुख लिखते हैं. बाबा साहब अंबेडकर के लिखे गए संविधान में बीजेपी की आस्था नहीं है. प्रधानमंत्री ने कितने अंहकार में कहा कि खुद बाबा साहब आ जाएं तो संविधान नहीं बदल सकते. किस बात का चैलेंज कर रहे हैं. उन्होंने संविधान के रूप में एक बच्चे को जन्म दिया वह उसका कत्ल या बदलाव क्यों करेंगे. इसका मतलब बदलाव की मंशा भाजपा व आरएसएस के मन मे हैं.''