दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संजय सिंह को मिली अहम जिम्मेदारी, बने AAP संसदीय दल के अध्यक्ष - presidentof AAP Parliamentary Party - PRESIDENTOF AAP PARLIAMENTARY PARTY

Sanjay Singh got new responsibility: राज्यसभा सांसद संजय सिंह को आम आदमी पार्टी में नई जिम्मेदारी मिली है. उन्हें संसदीय दल का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज कुमार गुप्ता ने राज्यसभा के चेयरमैन को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 5, 2024, 4:48 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह संसदीय दल के अध्यक्ष बनाए गए हैं. AAP ने संजय सिंह को संसद में चेयरपर्सन आप पार्लियामेंट्री दल और राज्यसभा में दल के नेता की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. संजय सिंह ने यह जिम्मेदारी मिलने पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का आभार जताया है. आम आदमी पार्टी ने आधिकारिक रूप से इसके लिए लोकसभा और राजयसभा दोनों के अध्यक्ष को पत्र लिखकर सूचित कर दिया था.

इस नई जिम्मेदारी के मिलने के बाद सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद दिया है. उन्होंने लिखा है, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हमेशा सड़क से सदन तक आवाज़ बुलंद करने का अवसर दिया. अरविंद केजरीवाल द्वारा पार्टी संसदीय दल के अध्यक्ष की जो ज़िम्मेदारी दी गई है, उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा. अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का अत्यंत आभार."

यह भी पढ़ें-काम रोको अभियान से भाजपा बच्चों का भविष्य खराब कर रही: मंत्री गोपाल राय

इसके पहले भी राज्यसभा में सांसद संजय सिंह ने दल के नेता के रूप में अपने पहले कार्यकाल में जिम्मेदारी निभायी थी. दूसरी बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए सांसद संजय सिंह ने बीते 19 मार्च को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली थी. वर्तमान में आम आदमी पार्टी 10 सांसद सदस्यों के साथ राज्यसभा कR चौथी सबसे बड़ी पार्टीयों में से एक है. वही, इस बार लोकसभा में 3 सांसद निर्वाचित हुए हैं.

बता दें, वर्ष 2018 में पहली बार राज्यसभा सांसद बनने के बाद से AAP सांसद ने कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को जमकर घेरा है. पिछले कार्यकाल में उन्हें निलंबित भी कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के गांवों में होने वाले विकास कार्यों से जुड़ी गतिविधियों को जान सकेंगे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details