सरायकेला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वन नेशन वन इलेक्शन के फैसले को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद देश की राजनीति में इसके समर्थन और विरोध के स्वर फूटने लगे हैं. भाजपा नेता जहां इसे देश हित में बता रहे हैं, वहीं विपक्षी नेता, सांसद, मंत्री इसे लोकतंत्र के लिए घातक बता रहे हैं. सरायकेला में दिशा की बैठक में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने वन नेशन वन इलेक्शन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश हित में लिया गया फैसला बताया है.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि अगर राज्य में वन नेशन वन इलेक्शन होता है तो लाखों-करोड़ों रुपये की बचत होगी और समय की भी बर्बादी नहीं होगी. रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि राज्यों में अलग-अलग चुनाव होने और आचार संहिता लगने से विकास कार्य बाधित होते हैं. ऐसे में अगर एक साथ चुनाव होते हैं तो इसके कई फायदे हैं.
एकतरफा राज जैसा निर्णय : सांसद जोबा मांझी
वन नेशन वन इलेक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंहभूम सांसद जोबा मांझी ने कहा है कि यह उचित नहीं है. ऐसा लगता है कि सत्ताधारी दल एकतरफा राज करने के उद्देश्य से इसे लागू करना चाहता है, जो लोकतंत्र के हित में कतई नहीं है.
वन नेशन वन इलेक्शन कतई उचित नहीं: कालीचरण मुंडा
खूंटी कांग्रेस सांसद कालीचरण मुंडा ने एक राष्ट्र एक चुनाव प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कतई उचित नहीं है. राज्य और केंद्र में हमेशा अलग-अलग समय अंतराल पर चुनाव होते रहे हैं. समय अवधि पूरी किए बिना चुनाव कराना उचित नहीं है.