लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की एक बड़ी सी होर्डिंग कार्यकर्ताओं ने अभी हाल में पार्टी के मुख्य कार्यालय पर लगवाई है. इसमें अखिलेश की तस्वीर के साथ लिखा गया है- 27 के सत्ताधीश. इसके बाद निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद की बड़ी सी फोटो लगाकर उनकी पार्टी के पदाधिकारियों ने होर्डिंग्स लगाई है. इसमें संजय निषाद को 27 का खेवनहार बताया गया है. इन दोनों पार्टियों में पोस्टरवार शुरू हो गया है.
फिलहाल समाजवादी पार्टी अकेले यूपी विधानसभी की 9 सीटों पर उपचुनाव लड़ रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी ने निषाद पार्टी को एक भी सीट नहीं दी है. जबकि, निषाद पार्टी की तरफ से दो सीटों की लगातार डिमांड की जा रही थी. सीटें न मिलने से मंत्री डॉ. संजय निषाद काफी खफा भी हुए लेकिन, अब वे मान गए हैं और कह रहे हैं, हमें सीट से नहीं जीत से मतलब है.
सपा और निषाद पार्टी में शुरू हुई पोस्टरवार पर संवाददाता की रिपोर्ट. (Video Credit; ETV Bharat) शुक्रवार को सुबह ही अपने आवास पर उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को जिताने में पूरा सहयोग करेंगे. गठबंधन में यह सब चलता रहता है. कभी सीटें ज्यादा मिलती हैं तो कभी नहीं मिल पाती हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम गठबंधन का साथ छोड़ देंगे. हम पूरी तरह से चुनाव जीतने की कोशिश करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा ही निषाद पार्टी का साथ दिया है. हमारा गठबंधन बहुत मजबूत है. हम विधानसभा चुनाव मिलकर लड़े. लोकसभा चुनाव लड़ा और अब उपचुनाव में परिस्थितिवश अगर सीट नहीं मिल पाई तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है. हमने ही मंत्र दिया था कि सीट से मतलब नहीं जीत से मतलब है. अब हमारे ही मंत्र को उठाकर विपक्ष भी ट्वीट कर रहा है. हमारे लिए यही उपलब्धि है कि हमारा मंत्र विपक्ष ट्वीट कर रहा है.
निषाद पार्टी की ओर से लगाया गया पोस्टर. (Photo Credit; ETV Bharat) डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सबसे पहले तो निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद का आभार व्यक्त किया. कहा कि यह हमारे स्कूल के साथी हैं और गठबंधन में भी हैं. हमारी मित्रता पुरानी है और हमारा गठबंधन भी काफी मजबूत है. जहां तक चुनाव में सीट न मिलने की बात है तो यह सब लगा रहता है. इससे गठबंधन नहीं टूटते. हम गठबंधन के साथी हैं और काफी मजबूत हैं.
उपचुनाव की सभी नौ की नौ सीटें हम लोग मिलकर जीतेंगे. निषाद पार्टी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और अपना दल के सभी नेता और कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को जिताएंगे. राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए सभी सहयोगी दल जुटेंगे.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा. कहा कि वह हमारे गठबंधन पर सवाल न खड़ा करें. अपनी तरफ ध्यान दें. कांग्रेस को तो समाजवादी पार्टी ने एक भी सीट नहीं दी है. समाजवादी पार्टी कभी निषाद समाज की हितैषी रही नहीं है. सपा सरकार के कार्यकाल में निषादों पर अत्याचार होता था. निषाद समाज कभी यह भूलेगा नहीं. हमेशा से ही निषाद समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ रहा है और रहेगा.
सपाइयों की ओर से लगाया गया पोस्टर. (Photo Credit; ETV Bharat) ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी सरकार लगातार विकास के काम कर रही है. पहले 20,000 से 22,000 मेगावाट में ही मशीनरी हांफ जाती थी, लेकिन अब 30,000 मेगावाट से ज्यादा हम बिजली आराम से दे रहे हैं. लोगों को बिजली मिल रही है. सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ मिल रहा है. निश्चित तौर पर जनता हमारे साथ है.
ये भी पढ़ेंःयूपी उपचुनाव; बीजेपी ने 8 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, कानपुर की सीसामऊ सीट पर सुरेश अवस्थी को टिकट