पटना : जेडीयू ने बिहार के पूर्व मंत्री संजय झा को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. पहले ही चर्चा चल रही थी कि नीतीश कुमार के 'खास' को इसबार राज्यसभा भेजा जाएगा. आखिरकार इसपर मुहर लग गयी है. संजय झा ने इसके लिए मुख्यमंत्री और पार्टी का आभार व्यक्त किया है.
''आज का दिन बहुत खास है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्यसभा के लिए नामांकित किया जाना बहुत सम्मान की बात है. मैं अभिभूत हूं और सदैव कृतज्ञ रहूंगा. मैं हमारी पार्टी, हमारे सभी नेताओं और लाखों कार्यकर्ताओं का मुझ पर अटूट विश्वास करने और मुझे अपना असीम स्नेह और प्यार सौंपने के लिए भी आभार व्यक्त करता हूं.''- संजय झा, जेडीयू नेता
राज्यसभा के लिए नामांकित होना गर्व की बात :संजय झा ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर ट्वीट किया, खुश होने के साथ-साथ, मैं भारत की संसद के ऊपरी सदन में बिहार और हमारे लोगों की आवाज बनने के इस प्रतिष्ठित कार्य के साथ आने वाली बड़ी जिम्मेदारी को भी समझता हूं. राज्यसभा के लिए नामांकित होना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं नीतीश कुमार के आदर्शों और मूल्यों को बनाए रखना जारी रखूंगा, क्योंकि मैं एक नई यात्रा पर निकलूंगा.