बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में दिखा वेब सीरीज 'पंचायत' जैसा नजारा, नाराज होकर चले गए संजय जायसवाल और सौरभ कुमार - SANJAY JAISWAL

बेतिया में नगर निगम बोर्ड की बैठक से डॉ संजय जायसवाल और सौरभ कुमार बाहर निकल गए. आयुक्त और मेयर पर गंभीर आरोप लगाए.

Ruckus in Bettiah Municipal Corporation
बेतिया में नगर निगम बोर्ड की बैठक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 19, 2025, 6:54 PM IST

बेतिया:बुधवार को बेतिया नगर निगम की बैठक चर्चा का विषय बनी रही. इस बैठक ने वेब सीरीज'पंचायत' की याद दिला दी. जिस तरह से वेब सीरीज में मुखिया पति और वार्ड पार्षदों के पति काम करते थे, कुछ वैसा ही नजारा यहां देखने को मिला. इससे सांसद डॉ. संजय जायसवाल खासे नाराज हुए.

बेतिया नगर निगम बोर्ड की बैठक में हंगामा: नगर निगम बोर्ड की बैठक हंगामे के साथ शुरू हुई और हंगामे के साथ ही समाप्त हुई. नगर निगम की बोर्ड की बैठक में बेतिया सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल और आरजेडी एमएलसी सौरभ कुमार, नगर निगम की मेयर गरिमा देवी शिकारिया समेत सभी पार्षद मौजूद रहे.

बेतिया नगर निगम बोर्ड की बैठक में हंगामा (ETV Bharat)

नाराज होकर बाहर निकले सांसद और एमएलसी:जैसे ही बैठक शुरू हुई हंगामा शुरू हो गया. नगर निगम की बोर्ड की बैठक में से नाराज होकर सांसद डॉ संजय जायसवाल और एमएलसी सौरभ कुमार बाहर निकल गए. सांसद और एमएलसी ने नगर निगम के आयुक्त और मेयर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बेतिया सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि यह बिहार का अद्भुत नगर निगम है.

"मैं इसके बारे में माननीय मंत्री को मैं लिखूंगा. बेतिया नगर निगम देश का एकमात्र नगर निगम है, जहां सामान्य बोर्ड की बैठक में महिला वार्ड पार्षदों के बेटे और पति बैठते हैं. सीएम नीतीश कुमार का महिला सशक्तिकरण पूरी तरह से फेल हो गया है. नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. महिला वार्ड पार्षद के बेटे पतियों को दर्शक दीर्घा में बैठाया जाता है. गुंडों को बैठाया जाता है."- डॉ संजय जायसवाल, सांसद

बेतिया में नगर निगम बोर्ड की बैठक (ETV Bharat)

आयुक्त पर संजय जायसवाल का आरोप:संजय जायसवाल ने कहा कि यह किस नियम से किया गया है, आयुक्त जवाब भी नहीं दे रहे हैं. आयुक्त प्रोसेडिंग भी नहीं दिखा रहे हैं. यहां महिला सशक्तिकरण फेल है. महिला आरक्षण नीति बेतिया नगर निगम में पूरी तरह से फेल है. मैंने 16 साल के संसदीय जीवन में ऐसा कभी नही देखा है.

'उड़ायी जा रही नियमों की धज्जियां': वहीं बोर्ड की बैठक से गुस्से में निकले आरजेडी एमएलसी सौरभ कुमार ने बताया कि यह बिहार का पहला नगर निगम है, जहां मेयर को कार्यालय आने के लिए एसपी से सुरक्षा की मांग की जाती है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. नगर निगम के आयुक्त और मेयर द्वारा नियमों का धज्जियां उड़ायी गयी है.

"आयुक्त भ्रष्टाचार में लिप्त है. जो महिला वार्ड पार्षद जीती हैं, उनके ही परिजनों को पास दिया गया है. यह बिहार का अजूबा नगर निगम है. मैं इसे विधानपरिषद में उठाऊंगा."-सौरभ कुमार, एमएलसी

बेतिया में नगर निगम बोर्ड की बैठक में हंगामा (ETV Bharat)

मेयर ने एसपी से की थी सुरक्षा की मांग: बता दें कि नगर निगम के बोर्ड की बैठक के लिए मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने एसपी से सुरक्षा की मांग की थी. नगर निगम पुलिस छावनी में तब्दील रहा. बोर्ड की बैठक में काफ़ी हंगामा हुआ है. सांसद और एमएलसी नाराज होकर बाहर निकल गए.

ये भ पढ़ें

पटना में 3 घंटे बंद रही साफ-सफाई, मांग नहीं मानी गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे सफाईकर्मी

छपरा नगर निगम की बैठक में चलीं कुर्सियां, एजेंसियों को पेमेंट करने वाले फैसले पर हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details