हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में पेयजल संकट पर कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने, संजय अवस्थी ने जयराम ठाकुर दी ये नसीहत - Himachal Drinking Water Crisis - HIMACHAL DRINKING WATER CRISIS

हिमाचल प्रदेश में इस गर्मी के सीजन में पेयजल का संकट गहराता ही जा रहा है. वहीं, अब कांग्रेस और भाजपा भी पेयजल संकट को लेकर आमने-सामने है. जयराम ठाकुर के पेयजल संकट पर दिए बयान पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने पलटवार किया है.

SANJAY AWASTHI COUNTERATTACK ON JAIRAM THAKUR
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 7:44 AM IST

शिलमा: हिमाचल में कई सदियों बाद पड़ी भीषण गर्मी से गहराए पेयजल संकट को लेकर भाजपा और कांग्रेस एक दुसरे के खिलाफ आमने सामने खड़े हो गए हैं. हाल ही में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के पेयजल संकट को लेकर सरकार के खिलाफ बयान दिया था. जिस पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने पलटवार किया हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने के प्रति पूरी तरह सजग है और तत्परता के साथ कार्य कर रही है.

संजय अवस्थी ने कहा है कि गर्मियों के सीजन में हर साल पेयजल किल्लत होती है. जिस कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस स्थिति से सरकार निपटने में पूरी तरह से सक्षम हैं और लोगों को घर द्वार पर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने भाजपा को पेयजल समस्या को लेकर संयम से कोई बयान देने की सलाह दी है, ताकि लोगों के बीच पानी को लेकर अफरा तफरी न मचे.

जयराम ठाकुर को दिलाई ये याद

संजय अवस्थी ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भाजपा सरकार के समय पैदा हुए पेयजल संकट को लेकर याद दिलाई हैं. उन्होंने कहा कि जब जयराम ठाकुर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, उस समय जब शिमला में पेयजल संकट पैदा हुआ था तो उन्होंने हाथ खड़े करते हुए पर्यटकों को शिमला न आने की सलाह दी थी. जिससे हिमाचल में पर्यटन कारोबार को काफी नुकसान पहुंचा था. उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए और मीडिया में बने रहने के लिए सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है.

संजय अवस्थी ने कहा है कि सरकार पेयजल आपूर्ति पर नजर बनाए हुए है और पानी को लेकर नियमित तौर पर समीक्षा भी की जा रही है. हिमाचल प्रदेश में पेयजल का कोई संकट नहीं है. प्रदेश में शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पेयजल की समस्या आ रही है वहां टैंकरों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:शिमला में भी पानी की कमी से लोग बेहाल, चौथे दिन आ रही सप्लाई

ये भी पढ़ें: जल स्रोत सूखे, सूखी रही आस...पानी के लिए मचने लगी हाहाकार, ऐसा हाल रहा तो कैसे बुझेगी प्यास

ये भी पढे़ं: 3 स्कीमें होने के बाद भी इस गांव में कई दिनों से नहीं आ रहा पानी, लोग बेहाल

ये भी पढे़ं: NH व जल स्त्रोतों के पास कूड़े की डंपिंग रोकने के लिए ठोस उपाय करने के HC ने दिए आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details