कुचामनसिटी:हरियाणा के सोनीपत जिले की सानिया पांचाल 15 साल की उम्र में बड़ी सोच के साथ कश्मीर से कन्याकुमारी तक दौड़ लगा रही है. सानिया शुक्रवार को कुचामनसिटी पहुंची. यहां उसका जगह- जगह स्वागत किया गया. लायंस क्लब कुचामन फोर्ट के अध्यक्ष राम काबरा ने बताया कि सानिया ने अपनी दौड़ गत 13 दिसंबर को कश्मीर के लालचौक से शुरू की थी. वह शुक्रवार को कुचामनसिटी पहुंची. अब तक वह करीब 1400 किलोमीटर की यात्रा पूरी करते हुए कुचामन सिटी पहुंची.
कुचामन सिटी में सानिया का के आर डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर हितेश्वर जाखड़ ने स्वागत किया. सानिया रॉयल सैनिक स्कूल परबतसर की 9 वीं कक्षा की छात्रा है. वह स्कूल में पिछले 3 साल से स्पोर्ट्स कोटे से निःशुल्क पढ़ रही है. सानिया के इस जज्बे की हर कोई प्रशंसा कर रहा है और छोटी सी उम्र में सानिया की इस सोच को देखकर सभी ने उसकी सराहना की. इस मौके पर हरीश चौधरी, राजेश जाखड़, रोहित यादव, धारा सिंह फौजी और बाजू चौधरी मौजूद रहे.