ETV Bharat / state

मोदी सरकार का बजट सबके विकास के लिए है, हर वर्ग का रखा है ध्यान- केंद्रीय मंत्री ताखन साहू - UNION MINISTER IN BIKANER

केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री ताखन साहू प्रबुद्धजन व मध्यवर्गीय परिवार सम्मेलन में शामिल होने शुक्रवार को बीकानेर आए.

Union Minister  In Bikaner
केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री ताखन साहू (ETV Bharat Bikaner)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 21, 2025, 3:23 PM IST

बीकानेर: केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री ताखन साहू प्रबुद्धजन व मध्यवर्गीय परिवार सम्मेलन में शामिल होने के लिए शुक्रवार को बीकानेर पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान जहां केंद्रीय बजट का बखान किया, वहीं कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा. इस बीच अमेरिका से डिपोर्ट किए गए प्रवासियों के सवाल पर कहा कि पहले भी अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट किया गया है. उन्होंने कहा, मैं देश के लोगों से कहना चाहता हूं कि वे वैध तरीके से ही यात्रा करें.

केंद्रीय बजट को लेकर मंत्री साहू ने कहा कि यह सब के विकास का बजट है. इस बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब, वंचित, शोषित और पीड़ितों का ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 50-55 सालों तक देश में राज किया और भुखमरी और गरीबी को हटाने की बात कही, लेकिन आज तक इस संबंध में कोई काम नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इस बात का ध्यान रखा. यह सरकार भुखमरी और गरीबी हटाने को लेकर सदैव काम कर रही है.

केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री ताखन साहू. (ETV Bharat Bikaner)

पढ़ें: विधानसभा में बजट पर बहस रहेगी जारी, EWS नियमों में संशोधन और टूटी सड़कों हंगामा के आसार

झूठ की राजनीति: किसानों को 12 हजार किसान सम्मान निधि की बजाय 9 हजार रुपए मिलने के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सदा झूठ बोला है. झूठ की राजनीति की है. मोदी सरकार किसानों के विकास और उनके सम्मान के लिए काम कर रही है. उनका कहना था कि कांग्रेस केवल आरोप लगाने का काम करती है. हमारी डबल इंजन की सरकार लोगों की अपेक्षा और आकांक्षाओं पर खरा उतरेगी.

दिल्ली सीएम की भाषा पर सवाल: दिल्ली की नवनियुक्त मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की भाषा को लेकर वायरल हो रहे उनके पुराने बयानों पर मंत्री कहा कि उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन राजनीति में भाषा का स्तर सही होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेते ही रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के रूप में काम करना शुरू कर दिया है. अब दिल्ली विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा. इससे पहले बीकानेर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री साहू का स्थानीय भाजपा नेताओं ने सर्किट हाउस में स्वागत किया.

बीकानेर: केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री ताखन साहू प्रबुद्धजन व मध्यवर्गीय परिवार सम्मेलन में शामिल होने के लिए शुक्रवार को बीकानेर पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान जहां केंद्रीय बजट का बखान किया, वहीं कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा. इस बीच अमेरिका से डिपोर्ट किए गए प्रवासियों के सवाल पर कहा कि पहले भी अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट किया गया है. उन्होंने कहा, मैं देश के लोगों से कहना चाहता हूं कि वे वैध तरीके से ही यात्रा करें.

केंद्रीय बजट को लेकर मंत्री साहू ने कहा कि यह सब के विकास का बजट है. इस बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब, वंचित, शोषित और पीड़ितों का ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 50-55 सालों तक देश में राज किया और भुखमरी और गरीबी को हटाने की बात कही, लेकिन आज तक इस संबंध में कोई काम नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इस बात का ध्यान रखा. यह सरकार भुखमरी और गरीबी हटाने को लेकर सदैव काम कर रही है.

केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री ताखन साहू. (ETV Bharat Bikaner)

पढ़ें: विधानसभा में बजट पर बहस रहेगी जारी, EWS नियमों में संशोधन और टूटी सड़कों हंगामा के आसार

झूठ की राजनीति: किसानों को 12 हजार किसान सम्मान निधि की बजाय 9 हजार रुपए मिलने के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सदा झूठ बोला है. झूठ की राजनीति की है. मोदी सरकार किसानों के विकास और उनके सम्मान के लिए काम कर रही है. उनका कहना था कि कांग्रेस केवल आरोप लगाने का काम करती है. हमारी डबल इंजन की सरकार लोगों की अपेक्षा और आकांक्षाओं पर खरा उतरेगी.

दिल्ली सीएम की भाषा पर सवाल: दिल्ली की नवनियुक्त मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की भाषा को लेकर वायरल हो रहे उनके पुराने बयानों पर मंत्री कहा कि उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन राजनीति में भाषा का स्तर सही होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेते ही रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के रूप में काम करना शुरू कर दिया है. अब दिल्ली विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा. इससे पहले बीकानेर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री साहू का स्थानीय भाजपा नेताओं ने सर्किट हाउस में स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.