छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बहुचर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड, सर्व आदिवासी समाज ने निकाली न्याय यात्रा - Sandeep Lakra murder case - SANDEEP LAKRA MURDER CASE

सरगुजा के बहुचर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड में आदिवासी समाज का गुस्सा फूट पड़ा है. इस केस में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है. जिसकी वजह से समाज खासा नाराज है. न्याय की मांग करते हुए सर्व आदिवासी समाज ने अंबिकापुर से सीतापुर तक न्याय यात्रा निकाली है.

Sandeep Lakra murder case
संदीप लकड़ा हत्याकांड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 25, 2024, 10:50 PM IST

Updated : Sep 25, 2024, 11:04 PM IST

सरगुजा : जिले के बहुचर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड का मामला तूल पकड़ रहा है. समाज का आरोप है कि हत्या को 16 दिन बीत गए हैं, लेकिन मुख्य आरोपी अब भी फरार है. वहीं नाराज सर्व आदिवासी समाज के कार्यकर्ताओं ने न्याय की मांग करते हुए अंबिकापुर से सीतापुर तक 60 किलोमीटर की न्याय यात्रा निकाली है.

आरोपी की गिरफ्तारी की मांग: संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है. इस वजह से सर्व आदिवासी समाज के लोगों में खासी नाराजगी है. इसके विरोध में समाज ने अंबिकापुर से 60 किमी दूर सीतापुर तक न्याय यात्रा निकाली है. इस न्याय यात्रा में समाज के प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.

सर्व आदिवासी समाज ने निकाली न्याय यात्रा (ETV Bharat)

संदीप लकड़ा मर्डर केस को लेकर हम लोगों ने आज अंबिकापुर से लेकर सीतापुर तक रैली निकाली. हमारी 8 सूत्रीय मांगें हैं, जिसे पूरा नहीं किया गया है. हम चाहते हैं कि एसडीओपी को भी पद से हटाया जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो आने वाले 2 अक्टूबर को कुछ बड़ा हो सकता है. : अकबर राम कोर्राम, प्रदेश अध्यक्ष, गोंडवाना गोंड सभा

"कुछ मांगों पर सहमति बनी, चर्चा जारी": इस हत्याकांड को लेकर पुलिस को जल्द ही बड़ी कार्रवाई करनी होगी. साथ ही उनकी मांगों को लेकर भी प्रशासन को कोई हल जल्द निकालना होगा. वरना 2 अक्टूबर को सर्व आदिवासी समाज कुछ बड़ा कर सकती है. इसकी बकायदा चेतावानी भी समाज के लोगों ने दी है. वहीं प्रशासन भी प्रदर्शन कर रहे की लोगों की मांगों को लेकर लगातार चर्चा कर रही है.

इनकी मांगों को लेकर लगातार चर्चा की जा रही है. जिसमें कुछ मांगों पर सहमति बनी है. शव को गड्ढे से निकाले हुए 16 दिन बीत गया है और शव का अंतिम संस्कार भी अब तक नहीं हो सका है. : रवि राही, एसडीएम, सीतापुर

न्याय यात्रा से दिया एकजुटता का संदेश : सर्व आदिवासी समाज ने आज न्याय यात्रा निकालकर इस हत्याकांड के खिलाफ समाज की एकजुटता का संदेश दिया है. दूसरी ओर पुलिस की कई टीमें आरोपी को ढूंढने के लिए अलग अलग राज्यों में खोजबीन कर रही है, लेकिन 16 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

नवरात्र को लेकर मां बम्लेश्वरी मंदिर में खास तैयारियां, भक्तों के लिए इस बार होंगे ऐसे इंतजाम - SHARDIYA NAVRATRI 2024
बलरामपुर दौरे पर कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, ग्रामीणों की समस्या सुलझाने के दिए निर्देश - Balrampur News
अधिकारी को खराब सड़कों पर घुमाया, बहदाल सड़क से परेशान लोगों का फूटा गुस्सा - Janjgir Villagers Protest
Last Updated : Sep 25, 2024, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details