सरगुजा: संदीप हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलाने के लिए सर्व आदिवासी समाज लगातार आंदोलनरत है. गुरुवार को एक बार फिर सर्व आदिवासी समाज के लोग सड़कों पर उतरे. अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. रैली की शक्ल में सर्व आदिवासी समाज के लोग एडीएम कार्यालय पहुंचे. अपनी मांगों के समर्थन में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. सर्व आदिवासी समाज ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय की गिरफ्तारी की मांग उठाई. सर्व आदिवासी समाज ने कहा कि जबतक गिरफ्तारी नहीं होती है वो अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.
अभिषेक पांडेय की गिरफ्तारी की मांग: पिछले 11 दिनों से सर्व आदिवासी समाज से जुड़े लोग रेस्ट हाउस के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. सर्व आदिवासी समाज का कहना है कि जल्द से जल्द मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय की गिरफ्तारी होनी चाहिए. राज मिस्त्री संदीप लड़का की हत्या कर आरोपियों ने जमीन में दफना दिया था. जिस जगह पर शव को दफनाया गया वहां पर पानी की टंकी बना दी गई. जांच के दौरान ये खुलासा हुआ कि गायब राज मिस्त्री का शव जमीन में दफ्न है.