जांजगीर चांपा : नगरीय निकाय चुनाव में मतदाताओं को आकर्षित करते के लिए कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र जारी किया है.वहीं बीजेपी ने भी अटल विश्वास पत्र को जन-जन तक पहुंचाने के लिए तैयारी की है. बीजेपी और कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव में अपनी पार्टी को जीताने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं.
कांग्रेस का दावा नहीं होगा विकास से समझौता : जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और जांजगीर चांपा विधायक ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जन घोषणा पत्र के साथ स्थानीय समस्या के समाधान के लिए वचन दिया है. उन्होंने कहा कि भले ही राज्य और केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं है. लेकिन नगर सरकार बनने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षद मिलकर अब नगर के सम्पूर्ण विकास जिम्मेदारी लेंगे. जिसके लिए नगर पालिका की आय बढ़ाने और टैक्स की वसूली के लिए सरल तरीका अपनाया जाएगा.
नगर को जिला मुख्यालय के अनुरूप सड़क, बिजली, पानी और नाली की व्यवस्था दिलाने का प्रयास रहेगा. बीजेपी ने चुनाव में सत्ता का दुरूपयोग किया है. जिसका जवाब जनता देगी. कांग्रेस का हर कार्यकर्ता स्टार प्रचारक है,इसलिए निकाय और पंचायत चुनाव में जीत सुनिश्चित है- व्यास कश्यप, कांग्रेस
बीजेपी ने अटल विश्वास पत्र की दी जानकारी : वहीं बीजेपी ने अटल विश्वास पत्र की जानकारी दी. पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि मोदी और विष्णु देव साय ने देश और प्रदेश के विकास की गारंटी दी है.अटल जी ने नया राज्य छत्तीसगढ़ बनाकर विकास के राह दिखाई.अब उस राज्य को सवांरने का समय आ गया गया है. सभी नगर पालिका, नगर पंचायत को सवांरने के लिए जनता का साथ बीजेपी को मिलेगा.
जिस-जिस नगर पालिका नगर पंचायतों में कांग्रेस के अध्यक्ष थे. उन्होंने जमकर भ्रष्टाचार किया है. बीजेपी की नगर सरकार बनने के बाद सभी कार्यों की जांच होगी. दोषी लोग बड़े घर भी भेजे जाएंगे. भूपेश बघेल के रोड शो से जनता को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला,क्योंकि वो खुद भ्रष्टाचारियों के सरगना हैं- नारायण चंदेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष
आपको बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस के घोषणा में बिजली, सड़क पानी जैसी मुलभुत सुविधाओं के विस्तार का जिक्र किया गया है. बीजेपी ने एक बार फिर से महतारी वंदन पोर्टल मार्च महीने में खोलकर बची हुई महिलाओं को एक हजार रुपए देने का ऐलान किया है.
कवर्धा निकाय चुनाव 2025 का दंगल, बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र
बिलासपुर हाईकोर्ट में गड्ढों वाली सड़क पर सुनवाई, आचार संहिता खत्म होने के बाद बनवाने के निर्देश
घरेलू हिंसा के मामले में देवर और देवरानी को भी घसीटा, हाईकोर्ट ने नाम हटाने के दिए निर्देश