बलरामपुर : बलरामपुर जिले के आदिवासी जनजाति समाज की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है. नाबालिग पीड़िता और परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है.
शिक्षक ने नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म : जिले के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने जनजाति समाज की नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था. इसका पता तब चला, जब नाबालिग गर्भवती हो गई. जिसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी. परिजनों ने फौरन पुलिस थाना पहुंचकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
26 जनवरी को इस मामले में पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. मामले की जांच जारी है : कृपादान लकड़ा, प्रभारी, डिंडो चौकी
आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर भेजा जेल : पुलिस में केस दर्ज होने के बाद आरोपी शिक्षक फरार हो गया था. साथ ही पीड़िता के परिजनों पर दबाव भी बना रहा था. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद शिक्षक के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया. पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.