बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में ग्रामीण रास्तों से बालू परिवहन पर रोक: एसडीएम की कार्रवाई से माफिया में हड़कंप - SAND MAFIA ROHTAS

रोहतास में ग्रामीण रास्ते से बालू ले जाने पर रोक लगा दी गयी है. एसडीएम के इस एक्शन से बालू माफिया में हड़कंप है.

Rohtas
जांच करने पहुंची पुलिस-प्रशासन. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2024, 9:23 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास के इंद्रपुरी के शंकरपुर एवं चकन्हां बालू घाट जाने वाली सरकारी ग्रामीण सड़क पर बालू लदे वाहनों एवं 3 हजार किलो से अधिक के भारी वाहनों के परिचालन पर अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने रोक लगा दी है. ग्रामीण एवं ग्रामीण कार्य विभाग से शिकायत मिलने के बाद जांच करने के बाद एसडीएम ने यह आदेश दिये. एसडीएम के इस आदेश के बाद बालू माफिया में हड़कंप मचा है.

जांच के बाद लगायी रोकः अनुमंडल पदाधिकारी ने इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के साथ बैठक की थी. जांच टीम का गठन किया था, जिसकी कमान डेहरी की अंचलाधिकारी शिबू को मिली थी. ग्रामीणों के आरोपो की जांच कर एसडीएम को रिपोर्ट सौंपनी थी. इसके बाद अंचलाधिकारी डेहरी एवं थानाध्यक्ष, इन्द्रपुरी को उक्त रास्ते की जांच करते हुए प्रतिवेदन की मांग की गयी थी. जिसके बाद रोक लगायी गयी.

ग्रामीण रास्तों से बालू परिवहन पर रोक. (ETV Bharat)

क्या था विवादः कार्यपालक अभियन्ता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, डेहरी एवं आस-पास के ग्रामीणों एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा परिवाद प्राप्त हुआ था. शंकरपुर एमएमजीएसवाई (एससी) अन्तर्गत निर्मित पथ डिहरी-तिलौथू रोड (पटनवां पोलीटेक्निक कॉलेज मोड) से शंकरपुर, पथ से बालू लदे भारी वाहनों के परिचालन से पक्की सड़क खराब होने, घनी आबादी होने के कारण दुर्घटना होने की आशंका बनी थी.

"घाट संख्या 17 के रास्ते में चकन्हां प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, मंदिर, ग्रामीणों की सघन आबादी स्थित है. उसी रास्ते से छोटे-छोटे बच्चे विद्यालय आते जाते हैं. इस आलोक में संबंधित घाट संचालक एवं घाट के आस-पास के ग्रामीण जनता को अपना-अपना पक्ष रखने के लिए दिनांक 13.11.2024 को बैठक बुलाया गया था. जिसमें दोनों पक्षों द्वारा अपनी-अपनी बातों को रखा गया."- सूर्य प्रताप सिंह, एसडीएम, डेहरी रोहतास

इसे भी पढ़ेंःSP के सामने ही भरी बैठक में 9 थानेदारों पर उखड़ गईं DM, कर दिया शो-कॉज

ABOUT THE AUTHOR

...view details