महासमुंद : छत्तीसगढ़ में रेत माफिया के हौंसले दिन दोगुनी और रात चौगुनी बढ़ोतरी कर रहे हैं. महासमुंद क्षेत्र भी अवैध रेत खनन और परिवहन से अछूता नहीं है. जो भी इन्हें रोकने की कोशिश करता है तो माफिया के गुंडे सामने आ जाते हैं.बुधवार रात को भी ऐसा ही हुआ.जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने एक हाईवा को अवैध रेत परिवहन करते देखा तो आगे जाकर गाड़ी रुकवाई.जब यतेंद्र ने परिवहन से संबंधित कागज मांगा तो हाईवा ड्राइवर कागजात नहीं दे सका. इसके बाद यतेंद्र को दूसरी जगह पर बुलाकर बदमाशों ने हमला बोल दिया.जिसमें यतेंद्र और उनके बेटे को चोट आई है. वहीं रेत माफिया के गुंडों ने कार को भी नुकसान पहुंचाया है.
जनपद अध्यक्ष के साथ की मारपीट :आपको बता दें कि बरबसपुर रेत घाट की स्वीकृति मिल चुकी है.लेकिन लीज के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. रेत माफिया नदी से रात में भी रेत का खनन करके परिवहन कर रहा है.इसकी सूचना बीजेपी जनपद अध्यक्ष यतेन्द्र साहू को मिली थी. सूचना मिलने के बाद यतेन्द्र साहू ने रेत से भरे एक हाइवा को रोका और पीट पास मांगा.इसके बाद हाइवा को छोड़कर खनिज विभाग के आला अधिकारी को सूचना दी.लेकिन रेत परिवहन कर रहे लोगों ने अध्यक्ष को दूसरी जगह बात करने बुलाया. जनपद अध्यक्ष जब वहां अपने बेटे के साथ पहुंचे तो बातचीत के दौरान दूसरे पक्ष ने अचानक मारपीट शुरू कर दी और उनके कार का शीशा तोड़ दिया.