जमुईः बिहार में बालू माफिया का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला जमुई जिले के झाझा का है जहां एक बालू लोड हाईवा ने झाना थाना के प्राइवेट चालक को कुचल दिया. हादसे में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया है. एक चौकीदार जख्मी हुआ है साथ ही पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.
जमुई में चौकीदार को कुचलाः मृतक की पहचान नियाज अंसारी के रूप में हुई है. मृतक झाझा थाना क्षेत्र के बालियाडीह गांव का रहने वाला था. झाझा थाना में प्राइवेट चालक के पद पर कार्यरत था. जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन की तरह शनिवार की सुबह वह अपने बाइक से झाझा थाना जा रहा था. जैसे ही उसकी गाड़ी भारत गैस गोदाम के समीप पहुंची तभी एक तेज रफ्तार बालू लदे हाईवा ने उसे कुचल दिया. इस हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई.
आक्रोशित लोगों ने किया रोड जामः इधर, घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची झाझा थाने की पुलिस पर आक्रोशित लोगों ने रोड़ेबाजी कर दी. जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. आक्रोशित लोगों ने झाझा पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. अंबेडकर चौक और भारत गैस गोदाम के पास सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. जगह-जगह पर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.