पटना :बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान पक्ष और विपक्ष ने एक-दूसरे पर जमकर भड़ास निकाली. इसी दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि हमारे जो 5 विधायक गायब हुए हैं, एक-एक का इलाज करूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन-जिन लोगों ने सत्ता का दुरुपयोग कर धनअर्जित करने का काम किया है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सम्राट चौधरी का तेजस्वी पर हमला : सम्राट चौधरी अपने तेवर में दिख रहे थे. उन्होंने कहा कि 'खेला' की बात आपलोग (विपक्ष) कर रहे थे. हमलोगों ने आपको खिलौना दे दिया है, उससे खेलते रहिए. यही नहीं उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू यादव अब मुखिया भी नहीं बन सकते हैं. कांग्रेस पार्टी के युवराज ने लालू जी को मुखिया बनने से भी रोक दिया है.
''तेजस्वी जी के माताजी और पिताजी ने किसी को आरक्षण नहीं दिया. एक व्यक्ति का नाम नहीं बता सकते. 1990 से 2005 तक कोई आरक्षण नहीं दिए. आरक्षण तो केवल लालू और राबड़ी जी के पुत्र तेजस्वी को मिला.''-सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री, बिहार
दोषियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई :सदन से बाहर निकलकर भी सम्राट चौधरी ने साफ-साफ कहा कि जीतन राम मांझी को जोड़कर एनडीए को 128 विधायकों का समर्थन हासिल था. बावजूद इसके राष्ट्रीय जनता दल के लोगों ने तोड़फोड़ की कोशिश की. मैं भ्रष्टाचार के युवराज को खुली चुनौती देता हूं कि इस मामले में जो कोई भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी साफ संकेत दिए हैं कि दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ नहीं जाएगा.
नीतीश सरकार फ्लोर टेस्ट में पास : बता दें कि सोमवार को बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट हुआ. विपक्ष के नेता 'खेला' होने की बात कर रहे थे. पर नीतीश सरकार ने आसानी से इस टेस्ट को पास कर लिया. पक्ष में 129 वोट मिले जबकि विपक्ष सदन से वॉकआउट कर गया.