बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'दिमाग खराब हो गया है', तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल तो बमक गए सम्राट चौधरी - SAMRAT CHOUDHARY - SAMRAT CHOUDHARY

Samrat Choudhary Attacks Tejashwi: बिहार में अपराध की बढ़ती वारदात को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सवाल उठाए तो उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उन पर भड़क गए. पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आरजेडी नेता का दिमाग खराब हो गया है.

Samrat Chaudhary On Tejashwi
सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 25, 2024, 1:35 PM IST

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

पटना: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा था. जिसको लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली से पटना पहुंचे उपमुख्यमंत्री ने कहा कि तेजस्वी को अपने पिता लालू यादव से सवाल पूछना चाहिए, क्योंकि लालू-राबड़ी शासनकाल में मुख्यमंत्री आवास से रंगदारी वसूली जाती थी.

'पहले सीएम आवास से गुंडागर्दी होती थी':सम्राट चौधरी ने मीडिया के सामने कहा कि उन्हें याद नहीं है कि जब लालू जी का राज था तो मुख्यमंत्री आवास से गुंडागर्दी होती थी और रंगदारी वसूली जाती थी. इतना ही नहीं लालू जी ही पंचायती भी करते थे. ऐसे लोग आज कुछ से कुछ बोल रहे है. लालू जी तो खुद बिहार में गुंडा राज के प्रतीक है.

'विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं':वहीं, उसम्राट चौधरी ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों के पास अब कोई मुद्दा नहीं है. जनता ने इन्हें सबक सिखा दिया है. इसलिए कुछ से कुछ बोलते रहते है. जनता सब जानती है कि ये किस तरह के भ्रम को फैलाने का काम कर रहे है. बिहार सरकार अपना काम कर रही है. इनको अपने गिरेबान में झांक कर ही कुछ बोलना चाहिए.

"जब लालू जी का राज था तो मुख्यमंत्री आवास से गुंडागर्दी होती थी और रंगदारी वसूली जाती थी. इतना ही नहीं लालू जी ही पंचायती भी करते थे. ऐसे लोग आज कुछ से कुछ बोल रहे है. लालू जी तो खुद बिहार में गुंडा राज के प्रतीक है." - सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार

केस सीबीआई को सौंप दिया:इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ने नीट पेपर लीक मामले को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होंगे, उन पर कारवाई होगी. अब मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है. जो भी इस मामले में शामिल है वो अब बचेंगे नहीं.

पीएम मोदी पर साधा निशाना:बता दें कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादवने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा है. ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, आपके पावन मुखारविंद से बिहार में दिन दुगुनी रात चौगुनी वृद्धि कर रहे रिकॉर्डतोड़ अपराध पर दो शब्द निंदा की अपेक्षा है. वैसे भी सभी न्यायप्रिय एवं विवेकशील बिहारी कहते हैं कि आपको चुनाव के वक्त ही जंगलराज के जंगली सपने (𝐖𝐢𝐥𝐝 𝐃𝐫𝐞𝐚𝐦𝐬) आते हैं. आपकी जानकारी और संज्ञान के लिए 𝟐-𝟑 दिन की आपराधिक घटनाओं की दर्दनाक अल्प सूची सांझा कर रहा हूं.'

इसे भी पढ़े- 'बिहार में दिन दूनी रात चौगुनी की रफ्तार से बढ़ रहे हैं अपराध', तेजस्वी यादव ने PM मोदी से मांगा जवाब - Tejashwi Yadav

ABOUT THE AUTHOR

...view details