बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए खोल दिया पूरा खजाना'- मोतिहारी में बोले, सम्राट चौधरी - Samrat Choudhary - SAMRAT CHOUDHARY

मोतिहारी में प्रगतिशील किसान एवं कृषक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. यहां सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए खजाना खोल दिया है. पढ़ें, विस्तार से.

Samrat Choudhary
सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 1, 2024, 9:38 PM IST

सम्राट चौधरी. (ETV Bharat)

मोतिहारीः 'प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए खजाना खोल दिया है. अभी साठ हजार करोड़ रुपया का बजट हमें उपलब्ध करा दिए गए हैं'. यह कहना है उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का. रविवार को पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय स्थित बापू सभागार में प्रगतिशील किसान एवं कृषक सम्मान समारोह में सम्राट चौधरी ने यह बात कहीं. इससे पहले सम्राट चौधरी और सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

राधा मोहन सिंह की किताब का विमोचन. (ETV Bharat)

राधा मोहन सिंह की किताब का विमोचनः कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सांसद राधा मोहन सिंह की जीवन पर आधारित पुस्तक "संगठन से सदन तक" का विमोचन भी किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि हमारा उत्तर बिहार का क्षेत्र नेपाल के तराई से आने वाली पानी के डर से सहमे रहते हैं. हमलोगों ने इसके उपाय पर विचार कर काम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि अरेराज में एक चेक डैम बनाने का निर्णय हुआ है.

राधा मोहन सिंह को सम्मानित किया. (ETV Bharat)

"भारत सरकार के केंद्रीय जल बोर्ड के यूनिट ने एक अध्ययन किया. उसके बाद जिला के अरेराज में एक चेक डैम बनाने का निर्णय हुआ है, जिससे पूरे मोतिहारी के इलाके में पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा. हमलोग इसकी शुरुआत करने जा रहे हैं."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार

सम्राट चौधरी का स्वागत किया गया. (ETV Bharat)

सम्राट चौधरी का स्वागत किया: कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का भव्य स्वागत किया. बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थक मौजूद थे. कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा था. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान से हुआ. कार्यक्रम में कई किसानों के अलावा छात्रों, नौजवानों, पशुपालकों, एनसीसी कैडेट, शिक्षाविद, कलाकार और पुलिस के जवानों को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में उपस्थित लोग. (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः'बिहार में गरीबों के लिए 10 लाख घर बनाए जाएंगे', डिप्टी CM सम्राट चौधरी का ऐलान - Samrat Choudhary

इसे भी पढ़ेंः2026 में वर्ल्ड क्लास के लुक में तैयार हो जाएगा बापूधाम मोतिहारी स्टेशन, राधा मोहन सिंह ने अधिकारियों को किया सम्मानित - BAPUDHAM MOTIHARI RAILWAY STATION

ABOUT THE AUTHOR

...view details